पंचायत चुनाव . स्थानीय प्रत्याशी के पक्ष में मतदान नहीं करने पर फूटा आक्रोश
Advertisement
पांच राउंड फायरिंग, चली लाठियां
पंचायत चुनाव . स्थानीय प्रत्याशी के पक्ष में मतदान नहीं करने पर फूटा आक्रोश नाटय कला परिषद डुमरी मतदान केंद्र में डुमरी के अलावे प्रतापपुर गांव के लोग भी मतदान कर रहे थे. यहां पर आक्रोशित लोगों द्वारा दोपहर 12 बजे बैलेट पेपर फाड़ने से मतदान कार्य आधा घंटा तक बाधित रहा. करीब एक बजे […]
नाटय कला परिषद डुमरी मतदान केंद्र में डुमरी के अलावे प्रतापपुर गांव के लोग भी मतदान कर रहे थे. यहां पर आक्रोशित लोगों द्वारा दोपहर 12 बजे बैलेट पेपर फाड़ने से मतदान कार्य आधा घंटा तक बाधित रहा. करीब एक बजे कुछ असामाजिक तत्वों ने फिर ये यहां आकर तोड़फोड़ की. इस पर काबू पाने के लिए पुलिस ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की. असामाजिक तत्वों ने भी एक राउंड गोली चलायी. इस दौरान मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मची रही.
लखीसराय : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में होनेवाले मतदान कार्य के दौरान बड़हिया प्रखंड के डुमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या छह में स्थित नाटय कला परिषद डुमरी मतदान केंद्र संख्या-47 में स्थानीय प्रत्याशी के पक्ष में मतदान नहीं होने से कुछ असामाजिक तत्वों ने दोपहर 12 बजे बैलेट पेपर फाड़कर मतदान को बाधित करने की कोशिश की.
आधा घंटा बाद डीएम व एसपी के पहल पर मतदान कार्य शुरू किया गया. लेकिन पदाधिकारियों के जाते ही थोड़ी देर बाद कुछ लोगों ने पुन: मतदान केंद्र पर आकर कर्मी को भगा दिया व तोड़फोड़ की तथा मतपेटी में रंग डाल दिया. जब पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की तो वे रोड़ेबाजी करने लगे व डीडीसी रमेश कुमार के वाहन का शीशा फोड़ डाला.
पुलिस को उपद्रवियों को रोकने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा. मामला शांत नहीं होने पर पुलिस द्वारा तीन राउंड व उपद्रवियों की ओर से भी एक राउंड हवाई फायरिंग की गयी. रोड़ेबाजी में एक स्थानीय मतदाता ठाकुर सिंह जख्मी हो गये. पत्रकार द्वारा प्रयोग में लाये जा रहे एक निजी वाहन का शीशा भी फूट गया. सूचना के बाद जिलाधिकारी सुनील कुमार, एसपी अशोक कुमार व डीडीसी रमेश कुमार पुलिस दल के साथ घटनास्थल स्थिति को नियंत्रित किया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त मतदान केंद्र पर कुछ असामाजिक तत्वों ने आकर मतदान को बाधित करने की कोशिश की. मतपत्र फाड़कर मतपेटी में रंग डाल दिया.
इधर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम सुनील कुमार ने उक्त केंद्र का मतदान रद्द कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement