लखीसराय : शहर की मुख्य सड़क पर ऑटो चालकों की मनमानी चल रही है. ऑटो चालक जहां चाह ऑटो खड़ी कर सवारी बैठा और उतार रहे हैं. सड़क पर ही ऑटो स्टैंड के संचालन से परेशानी बनी हुई है. शहर में शहीद द्वार के समीप ऑटो चालकों के द्वारा अवैध रूप से स्टैंड बना दिये जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जबकि जिला प्रशासन के द्वारा स्टैंड में वाहन लगाने के लिए बोर्ड लगाया गया है.
इसके बावजूद रेल पुल के नीचे बेरोक टोक वाहन स्टैंड चलाया जा रहा है. थोड़े रुपये बचाने के लिए ऑटो चालक वाहन को जहां तहां लगा कर जाम कर देते हैं. जिस कारण प्राइवेट वाहनों के साथ-साथ अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर आये दिन स्टेशन के समीप मारपीट और वाद विवाद होते रहता है. यात्री गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि वाहन को स्टेशन के समीप बने स्टैंड बजाय सड़क पर लगाने से आने जाने वाले वाहनों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. विकास कुमार ने बताया कि कुछ शरारती तत्व के लोग मिल कर अवैध रूप से वाहन को रोक कर स्टैंड चलाते हैं.
जिस कारण सरकार को भी राजस्व का नुकसान होता है जबकि वाहन को पार्किंग या स्टैंड से चलाना चाहिए. विद्यापीठ चौक पर भी ऑटो चालक बीच सड़क पर ही ऑटो खड़ी कर यात्रियों का इंतजार कर रहे हैं. समीप पांच कदम पर बना ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिस यातायात व्यवस्था संभालने की बजाय छांव में सुस्ती मारती नजर आती है. यहां सड़क पर ही वाहन पड़ाव का संचालन किया जा रहा है. अफसर आंख मूंद बैठे हैं. इस पर कार्रवाई नहीं होती है.
ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था कैसे पटरी पर आयेगा यह एक यक्ष प्रश्न है. विनोद ठाकुर,अवर निरीक्षक प्रशिक्षण सह ट्रैफिक प्रभारी पदाधिकारी कहते हैं कि ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है. जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस हमेशा प्रयासरत है. अवैध रूप से चल रहे वाहन स्टैंड से परेशानी होती है. इस संबंध में विभाग से शिकायत की जायेगी.