किउल स्टेशन पर पानी का अभाव
Advertisement
मुसीबत. इस भीषण गरमी में पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं रेल यात्री
किउल स्टेशन पर पानी का अभाव किउल रेलवे स्टेशन पर आजादी के वर्षों बाद भी पानी का घोर अभाव है. यात्री आज भी बोतल बंद पानी खरीद कर पीने को बेबस हैं, जिससे गरीबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लखीसराय : पूर्व मध्य रेलवे के किऊल-मोकामा रेलखंड पर लाखों रुपये का राजस्व […]
किउल रेलवे स्टेशन पर आजादी के वर्षों बाद भी पानी का घोर अभाव है. यात्री आज भी बोतल बंद पानी खरीद कर पीने को बेबस हैं, जिससे गरीबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
लखीसराय : पूर्व मध्य रेलवे के किऊल-मोकामा रेलखंड पर लाखों रुपये का राजस्व देने वाला किउल रेलवे स्टेशन पर वर्षों बाद भी पानी का घोर अभाव है. यात्री आज भी बोतल बंद पानी खरीद कर पीने को बेबस हैं, जिससे गरीबों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अंगरेज के जमाने से स्थापित इस स्टेशन को आधुनिक सुविधा से आज तक वंचित रखा गया है.
स्टेशन पर पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है सरकार के द्वारा कई बार घोषणा के अलावे पदाधिकारियों के निरीक्षण उपरांत भी किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी गयी है. भागलपुर, हावड़ा पटना व गया के मुख्य रूट होने के बावजूद रेल प्रशासन के उपेक्षा का शिकार बना हुआ है. किउल स्टेशन से हर रोज हजारों यात्री का आना व जाना होता है
तथा लाखों का राजस्व भी देने में सक्षम है.
विकास कुमार ने कहा इन स्टेशन पर विभाग के द्वारा कोई विशेष सुविधा नहीं दी जाती है अन्य चौमुखी स्टेशन पर सुविधा रहती है लेकिन किउल स्टेशन पर चारों तरफ से ट्रेनों का आना व जाना होता है. इन स्टेशन पर दिल्ली से हावड़ा तथा गया से भागलपुर के अलावा सहरसा जाने के लिए कई ट्रेनें ठहरती हैं जिन पर से सैकड़ों यात्री उतरते व चढ़ते हैं लेकिन सरकार द्वारा स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा का सरकार कोई ख्याल नहीं रखती है.
स्टेशन पर पानी के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं रहने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. किउल स्टेशन प्रबंधक जेवियर इक्का ने बताया कि किउल स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाने के संबंध में विभाग से कई बार लिखित में भेजा गया है. उन्होंने पानी के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि स्टेशन पर मोटर चलित पंप के सहारे दर्जनों नल हमेशा चालू रहता है लेकिन गरमी के मौसम की वजह से पानी जल्द खत्म हो जाता है. कर्मी को पानी खत्म होने के पूर्व मोटर चलाते रहने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement