25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीखी धूप व गरमी से बेहाल हुए लोग

लखीसराय : जिले में झूलसा देने वाली धूप, धूल से भरी तेज गरम हवा से आम लोग परेशान हैं. लोग घर से बाहर निकलने के पहले सोचने के लिए विवश हो जा रहे हैं. गरमी का आलम यह है कि सुबह दस बजे की धूप भी तीखी लगती है. इसके बाद दस बजे से पहले […]

लखीसराय : जिले में झूलसा देने वाली धूप, धूल से भरी तेज गरम हवा से आम लोग परेशान हैं. लोग घर से बाहर निकलने के पहले सोचने के लिए विवश हो जा रहे हैं. गरमी का आलम यह है कि सुबह दस बजे की धूप भी तीखी लगती है. इसके बाद दस बजे से पहले ही तेज गरम हवा बहने लगती है. इस वजह से लोग बाहर के काम करने से बचना चाह रहे हैं.

मजबूरी में अगर घर से निकलना पड़ता है तो आंख पर चश्मा ,कपड़े से चेहरा ढक कर ,छाता लगाकर बचते-बचाते लोग आवागमन करने को मजबूर हैं. सुखते हलक हो तर करने के लिए जहां-तहां जूस,शीतल पेय,आइसक्रीम का खूब सेवन कर रहे हैं. लोगों के मुताबिक अप्रैल के महीने में तापमान ऐसा लग रहा है,जैसे जून का महीना हो.

इस विकराल मौसम में लू की चपेट में आकर लोग बीमार होने लगे हैं. चिकित्सकों के मुताबिक इस मौसम में लोग में दस्त, डिहाइड्रेशन, टाइफाइड, बुखार, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें