लखीसराय : शहर के चितरंजन रोड स्थित विभिन्न जगहों पर नगर परिषद द्वारा गंदगी का उठाव नहीं कराने से शहर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड के केएसएस कॉलेज, प्रभात चौक, महिला विद्या मंदिर के समीप, अभिमन्यु चौक, संतर मुहल्ला, धर्मराय चक आदि जगहों पर होली से साफ-सफाई नहीं हुई है. घरों के कचरे, मुख्य सड़क पर फेंके जाने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
वहीं कई जगहों पर नाली की सफाई नहीं होने से नाली का गंदा पानी सड़कों पर आ गया है. इससे मोहल्ले वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि वार्ड संख्या 2,3,4,5 व 6 के लिए पियूष सत्यम सेवा संस्थान, वार्ड संख्या 7,8,9,10,11 की सफाई का जिम्मा नवाल्टी वेलफेयर सोसाइटी, वार्ड संख्या 12,13,14,15 व 16 के लिए महिला विकास आश्रय, वार्ड संख्या 17,18,19,20,21 व 22 का महिला विकास परिषद, वार्ड संख्या 23,24,25,26,27 के लिए मानवाधिकार महिला संस्थान, वार्ड संख्या 28,29,30,31,32,33 के लिए महिला निकेतन को एक अप्रैल 2016 से साफ-सफाई का जिम्मा सौंपा गया है.
वार्डवासी कहते हैं कि जबसे इन सभी स्वयं सेवी संस्थानों के जिम्मे सफाई व्यवस्था सौंपी गयी है, तब से गंदगी और बढ़ गयी है. नगर परिषद के किसी भी वार्ड में स्वयं सेवी संस्था के कर्मचारियों द्वारा सफाई नहीं की जा रही है. शहर में जगह-जगह कचरा जमा हो गया है, जबकि नगर परिषद के द्वारा उपलब्ध करायी गयी ट्रॉली गंदगी से भर जाने के बाद भी नहीं हटाने के कारण कचरा ट्रॉली से बाहर गिर रहा है. वहीं इस संबंध में नगर परिषद के उपाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि शहर में सफाई अभियान को लेकर जागरूकता फैलायी गयी. इसके बावजूद शहरवासी गंदगी को जहां-तहां फेंक देते हैं. जब हम स्वच्छ होंगे, तभी जीवन स्वच्छ होगा.
नप कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने कहा कि नप के द्वारा हर रोज सफाई कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को मजदूरों व आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्य करा रहे संवेदक के साथ बातचीत कर इस मसला को सुलझा लिया जायेगा.