25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से कट कर रेलकर्मी की मौत

ट्रेन से कट कर रेलकर्मी की मौतदानापुर जंक्शन में इलेक्ट्रिक लोको पायलट के पद पर थे कार्यरतधनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से लखीसराय में उतरने के दौरान हुआ हादसाफोटो संख्या: 12चित्र परिचय: मृतक सुरेंद्र दास के शव के पास परिजन प्रतिनिधि4लखीसरायधनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से बुधवार को लखीसराय स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो […]

ट्रेन से कट कर रेलकर्मी की मौतदानापुर जंक्शन में इलेक्ट्रिक लोको पायलट के पद पर थे कार्यरतधनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस से लखीसराय में उतरने के दौरान हुआ हादसाफोटो संख्या: 12चित्र परिचय: मृतक सुरेंद्र दास के शव के पास परिजन प्रतिनिधि4लखीसरायधनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से बुधवार को लखीसराय स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर एक रेल कर्मी की मौत हो गयी. जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत कजरा महिसोना निवासी स्व जदू दास के पुत्र 52 वर्षीय रेलकर्मी सुरेंद्र दास दानापुर रेल डिवीजन अंतर्गत दानापुर जंक्शन में इलेक्ट्रिक लोको पायलट के पद पर कार्यरत थे. वे छुट्टी में अपने गांव आये हुए थे. बुधवार को घरेलू काम से ट्रेन से लखीसराय आये थे. किऊल स्टेशन पर वे धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर चढ़े थे. लखीसराय स्टेशन पर ट्रेन रुकने से पहले उतरने के दौरान उनका पांव फिसल गया और वे चलती ट्रेन की चपेट में आ गये. ट्रेन से कट कर उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उनके परिवार में पत्नी के अलावे दो पुत्र शशि भूषण कुमार व अमरेंद्र कुमार तथा तीन पुत्री हैं. रेल थाना किऊल के थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें