सड़क लूट घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस सक्रिय कई गांव में चलाया जा रहा है छापेमारी अभियानसोनो-बीते एक अप्रैल की देर रात बटिया घाटी के चिरेन पुल के समीप कई वाहनों से की गयी लूट-पाट की घटना में शामिल लुटेरों तक पहुंचने व कांड के उद्भेदन को लेकर सोनो पुलिस कई दिनों से सक्रिय है़ मंगलवार की रात्रि व बुधवार को दिन में अलग-अलग टीम बनाकर लुटेरों के खिलाफ सघन छापेमारी किया गया है़ बटिया के आस-पास के गांव के अलावे पैरा मटिहाना व झाझा से सटे इलाके में भी पुलिस ने छानबीन किया़ इस इलाके से कई ऐसे लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. जिनका पिछला रिकार्ड संदिग्ध था या फिर सड़क लूट की घटना में जेल जा चुका था़ विदित हो कि एक अप्रैल की घटना को लेकर मुजफ्फरपुर जिला के सरैया थाना क्षेत्र के वाहन चालक अरविंद ने सोनो थाना में दो अप्रैल को मामला दर्ज कराया था जिसमे उसके मालिक सत्येंद्र कुमार व राजीव कुमार के साथ लूट-पाट करते हुए नगदी के अलावे मोबाइल,चेन आदि सामान लुटे जाने की बात कहा था़ उक्त घटना में कई ट्रक चालकों को भी लूटने की बात सामने आयी थी़ थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने छापेमारी व संदिग्ध लोगों से पूछताछ की बात की पुष्टि करते हुए बताया कि शीघ्र ही लूट कांड का उद्भेदन होगा व लुटेरे पकड़े जायेंगे़
Advertisement
सड़क लूट घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस सक्रिय
सड़क लूट घटना के उद्भेदन को लेकर पुलिस सक्रिय कई गांव में चलाया जा रहा है छापेमारी अभियानसोनो-बीते एक अप्रैल की देर रात बटिया घाटी के चिरेन पुल के समीप कई वाहनों से की गयी लूट-पाट की घटना में शामिल लुटेरों तक पहुंचने व कांड के उद्भेदन को लेकर सोनो पुलिस कई दिनों से सक्रिय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement