लखीसराय : शनिवार को टाउन थाना क्षेत्र के अमहरा पंचायत अंतर्गत किशनपुर रामनगर गांव में गेहूं की फसल का थ्रेसिंग करने के दौरान चपेट में आ जाने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों व पंचायत समिति सदस्य सविता देवी के सहयोग से उसे निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को समुचित इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार किशनपुर गांव निवासी दिनेश मंडल की पत्नी मजदूरी का कार्य कर अपना भरण-पोषण करती थी. शनिवार की दोपहर गेहूं की थ्रेसरिंग कर रही थी. इस दौरान उसका पल्लू व सिर के बाल मशीन के फीते की चपेट में आ गया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.
इस संबंध में वार्ड पार्षद प्रवीण कुमार चक्रवर्ती उर्फ सोनी ने बताया कि अमहरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सविता देवी सह मुखिया प्रत्याशी ने महिला का समुचित इलाज कराते हुए ग्रामीणों से महिला के इलाज में सहयोग करने की अपील की. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने कहा कि अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है. वहीं बताया कि मामले की जांच करायी जा रही है.