चानन : प्रखंड के जानकीडीह पंचायत अंतर्गत हरवंशपुर गांव में 24 घंटे की अखंड रामधुनी शुभारंभ के मौके पर शनिवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें 101 कुंआरी कन्या माथे पर कलश लेकर शामिल हुई. कलश शोभायात्रा आयोजन स्थल से शुरू होकर धनबह गांव होते बन्नू बगीचा वीयर पहुंचा जहां कलश में जल भरा गया.
पुन: शोभायात्रा इसी रास्ते पूजा स्थल पर लौट आयी. गाजे-बाजे के साथ निकली कलश शोभायात्रा में हाथों में ध्वज लिये जयघोष का नारा लगाते सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. शोभायात्रा के छह किलोमीटर भ्रमण के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं का लोगों के द्वारा शरबत पिलाकर स्वागत किया गया. क्षेत्रीय विधायक प्रह्लाद यादव के द्वारा यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रामधुनी का शुभारंभ किया गया. मौके पर राजद के पंचायत अध्यक्ष दिनेश यादव, राजू गुप्ता, रंजीत कुमार, संजय यादव, प्रमोद तांती, संजय तांती, सकलदेव बिंद सहित कई लोग मौजूद थे.