जिप के लिए पांच परचा दाखिल
Advertisement
पंचायत चुनाव . रामगढ़ चौक में 146 व हलसी में 64 नामांकन प्रत्याशियों का लगा मेला
जिप के लिए पांच परचा दाखिल छठे व सातवें चरण के तहत चल रहा है नामांकन लखीसराय : बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में चल रहे छठा व सातवां चरण के तहत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत जिला परिषद के सीट नंबर 10 व 11 में कुल पांच अभ्यर्थियों ने अपने समर्थक व प्रस्तावक के साथ सहायक […]
छठे व सातवें चरण के तहत चल रहा है नामांकन
लखीसराय : बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में चल रहे छठा व सातवां चरण के तहत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत जिला परिषद के सीट नंबर 10 व 11 में कुल पांच अभ्यर्थियों ने अपने समर्थक व प्रस्तावक के साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी आशुतोष कुमार के समक्ष नामांकन के परचे दाखिल किया. मौके पर दर्जनों समर्थक मौजूद थे. सहायक निर्वाची सह पिपरिया सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि कुल पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन के परचे दाखिल किये.
ये सभी अभ्यर्थी रामगढ़ सीट नंबर 10 से भरे. हलसी से कोई प्रत्याशी ने नामांकन परचे दाखिल नहीं किया. जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन परचे दाखिल किया. उनमें विद्या देवी, सीना देवी, पूजा कुमारी व उषा कुमारी प्रमुख हैं.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालयों में प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ रही है. बुधवार को नामांकन के तीसरे दिन जिप संख्या 10 व 11 में विभिन्न पदों के नामांकन के लिए कई प्रत्याशी आये.
लखीसराय/रामगढ़चौक :त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिप संख्या 10 व 11 में बुधवार को विभिन्न पदों के लिए नामांकन के लिए सुबह से ही प्रत्याशियों की भीड़ बनी रही. रामगढ़ चौक प्रखंड कार्यालय में नामांकन के तीसरे दिन कुल 146 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया. इसमें मुखिया पद के लिए 28, पंसस के लिए 12, सरपंच पद के लिए 20, पंच के लिए 21 व वार्ड सदस्य पद के लिए 65 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया.
तेतरहट पंचायत से मुखिया पद के लिए अशोक यादव व सरपंच पद के लिए सुनील कुमार शर्मा, नोनगढ़ पंचायत से मुखिया पद के लिए विजय कुमार सिंह, राजू चंद्रवंशी, बादल कुमार, श्रीकांत राम व सरपंच पद से शैला देवी, मनीषा देवी व सोनम देवी, भंवरिया पंचायत से सरपंच पद के लिए शरद कुमार, विपीन कुमार व पंसस पद के लिए चंचल देवी, इमामनगर सुरारी पंचायत से मुखिया पद के लिए आनंदी पासवान व रौशन पासवान, सरपंच पद से सुनैना देवी व सोना देवी, पंसस पद से रेजीत राम, विलायती बिंद व लक्ष्मी पंडित, नंदनामा पंचायत से मुखिया पद के लिए प्रमीला देवी, संजू देवी, पिंकी देवी व रंजू देवी, शरमा पंचायत से मुखिया पद के लिए उषा देवी व रानी देवी बिल्लो पंचायत से मुखिया पद के लिए नरेश चौरसिया, दशरथ पंडित, दिनेश ठाकुर, किशोर पंडित, नवल ठाकुर, अजय साव, नागेश्वर प्रसाद, जितेंद्र मंडल व रामानंद पंडित, औरे पंचायत से मुखिया पद के लिए विमली देवी, राजीव कुमार, रविराज, कपिल मांझी, पुष्पा देवी ने अपना नामांकन किया.
हलसी प्रखंड कार्यालय में नामांकन के दूसरे दिन ही प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी. यहां कुल 64 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन परचा दाखिल किया. इसमें मुखिया पद के लिये 13, पंसस पद के लिये 09, सरपंच के लिये 05, पंच के लिये 03 व वार्ड सदस्य के लिये 34 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. यह जानकारी हलसी बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement