28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी. दो पोस्ट के सहारे है ट्रैफिक व्यवस्था

प्रत्येक दिन जाम से जूझते हैं शहरवासी लखीसराय शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर उदासीनता बरती जा रही है. इससे शहरवासियों को प्रतिदिन जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. विद्यापीठ चौक व समाहरणालय के समीप ट्रैफिक पोस्ट तो हैं, लेकिन इन पोस्ट पर विरले ही ट्रैफिक पुलिस यातायात को व्यवस्थित करती दिखती […]

प्रत्येक दिन जाम से जूझते हैं शहरवासी

लखीसराय शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर उदासीनता बरती जा रही है. इससे शहरवासियों को प्रतिदिन जाम की समस्या झेलनी पड़ती है. विद्यापीठ चौक व समाहरणालय के समीप ट्रैफिक पोस्ट तो हैं, लेकिन इन पोस्ट पर विरले ही ट्रैफिक पुलिस यातायात को व्यवस्थित करती दिखती है.
लखीसराय : शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रशासनिक तौर पर लगातार उदासीनता बरती जा रही है. शहर में ट्रैफिक के नाम पर एसआइ रैंक के अधिकारी समेत डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी की तैनाती तो कर दी गयी, लेकिन व्यवस्था को पटरी पर लाने में ट्रैफिक पुलिस हांफती नजर आती है.
विद्यापीठ चौक व समाहरणालय के समीप ट्रैफिक पोस्ट तो हैं, लेकिन इन पोस्ट पर विरले ही ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करती नजर आती है. अक्सर अनफिट पुलिस कर्मियों की ड्यूटी इन पोस्ट पर लगा दी जाती है, जो ट्रैफिक कंट्रोल की बजाय इधर-उधर सुस्ताते नजर आते हैं. इन दो जगहों के अलावे शहर में कहीं भी ट्रैफिक पोस्ट नहीं है. स्थिति यह है कि विद्यापीठ चौक से समाहरणालय तक लगभग तीन किलोमीटर लंबे शहर के मुख्य पथ में हर रोज लोगों को जाम से जूझना पड़ता है.
यहां लगता है जाम
शहर के मुख्य मार्ग में पुरानी बाजार महादेव सिनेमा मोड़, महावीर स्थान, शहीद द्वार, पंजाबी मुहल्ला, मछलहट्टा मोड़, पचना रोड चौक व हाजी मार्केट के समीप हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. पीक आवर में इन जगहों पर यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने में पुलिसकर्मियों को पसीना बहाना होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें