लखसीसराय : सड़क हादसे में बड़हिया के जैतपुर निवासी भाजपा नेता गोपाल सिंह की हुई मौत को लेकर जिला प्रधान कार्यालय में क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा के द्वारा श्रद्धांजलि सह शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान स्व गोपाल के द्वारा किये गये कार्यों को याद करते हुए श्री विधायक ने कहा कि भाजपा के सदस्य की मौत से काफी क्षती हुई है.
मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रख उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष छेदी प्रसाद गुप्ता, महामंत्री धर्मेन्द कुमर मुकूल, मुकूल सिंह, हरिओम सिंह, अमरदीप प्रजापति, भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, महामंत्री विकास आनंद आदि मौजूद थे.