लखीसराय : जिले के रामगढ़चौक थाना क्षेत्र के बिल्लो गांव में मालवाहक ट्रक से कुचलकर एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक बिल्लो गांव के केदार राम का पुत्र सुरज कुमार की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में हुई. इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिल्लो गांव के समीप लखीसराय-शेखपुरा मुख्य मार्ग को शाम छह बजे से दो घंटा तक जाम रखा.
बाद में एसडीपीओ पंकज कु मार के द्वारा समझा-बुझाकर व बीडीओ विजय कुमार सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये की तत्काल सहायता उपलब्ध कराने व मुखिया के द्वारा कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत दाह संस्कार के लिए तीन हजार रुपये की सहायता राशि देने के उपरांत जाम हटाया जा सका. जानकारी के मुताबिक लखीसराय-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर बिल्लो गांव के समीप शनिवार को एक गैस सिलिंडर मालवाहक ट्रक की चपेट में आकर बालक सुरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद नाजुक स्थित में बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में रास्ते में ही बालक की मौत हो गयी.
इस संदर्भ में बीडीओ ने बताया कि सरकारी नियमों के अनुकूल लाभ की राशि देकर ग्रामीणों व परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया.