राइस मिल मालिक गिरफ्तार
Advertisement
कार्रवाई. पटना से आयी टीम ने बिजली चोरी को ले की छापेमारी
राइस मिल मालिक गिरफ्तार एसपी, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ पटना से आये उड़न दस्ता टीम के सदस्यों ने बुधवार रात बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की. इस दौरान जगदीश राइस मिल के संचालक को बिजली चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर 3 लाख 64 हजार का […]
एसपी, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ पटना से आये उड़न दस्ता टीम के सदस्यों ने बुधवार रात बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की. इस दौरान जगदीश राइस मिल के संचालक को बिजली चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर 3 लाख 64 हजार का जुर्माना लगाया गया है.
लखीसराय : एसपी अशोक कुमार व बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में पटना से आये उड़न दस्ता टीम के सदस्यों ने बुधवार की देर रात शहर के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. बियाडा क्षेत्र के राइस मिल के अलावे अन्य जगहों पर छापेमारी के क्रम में जब जगदीश राइस मील के कनेक्शन की जांच की गयी,
तो बिजली चोरी का मामला सामने आया. यहां बिजली कनेक्शन का मीटर लगा हुआ था. इसके बावजूद मिल संचालकों के द्वारा मीटर से बाइपास कर बिजली की चोरी की जा रही थी. मिल संचालक जगदीश कुमार को बिजली चोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
बोले थानाध्यक्ष
वहीं टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने कहा कि बिजली विभाग के द्वारा जगदीश राइस मिल मालिक जगदीश कुमार पर 3 लाख 64 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. मिल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement