पांच शिक्षकों को भी एसडीओ ने किया निष्कासित
Advertisement
मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन तीन निष्कासित
पांच शिक्षकों को भी एसडीओ ने किया निष्कासित लखीसराय : मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन गुरुवार को 18 केद्रों पर दोनों पालियों में संस्कृत व एनएलएच विषय की परीक्षा हुई. इस दाैरान कदाचार के आरोप में तीन छात्र को निष्कासित किया गया. प्रथम पाली में कुल 10 हजार 919 छात्रों में से 761 छात्र अनुपस्थित […]
लखीसराय : मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन गुरुवार को 18 केद्रों पर दोनों पालियों में संस्कृत व एनएलएच विषय की परीक्षा हुई. इस दाैरान कदाचार के आरोप में तीन छात्र को निष्कासित किया गया. प्रथम पाली में कुल 10 हजार 919 छात्रों में से 761 छात्र अनुपस्थित रहे.वहीं दूसरी पाली में 11 हजार 666 छात्र मे से 614 छात्र अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में परीक्षा केंद्र आर लाल कॉलेज से रोल कोड 23508 रोल नंबर 288 को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया,
जबकि दूसरी पाली में इसी केंद्र से रोल कोड 23506 रोल नंबर 259 व डीएवी से रोल कोड 23037 रौल नंबर 465 वाले परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. आर लाल कॉलेज में पांच शिक्षकों को भी एसडीओ अंजनी कुमार ने परीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने एवं कदाचार में सहयोग करने को लेकर निष्कासित कर दिया. वहीं संत जोसेफ स्कूल में भी परीक्षा के दौरान एसडीओ अंजनी कुमार व डीएसपी पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से छानबीन की. दोनों ने शांतिपूर्ण परीक्षा होने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement