22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति को कुल्हाड़ी से काट मार डाला

बड़हिया के डुमरी पंचायत के गोपालपुर गांव की घटना लखीसराय/बड़हिया : बड़हिया प्रखंड के डुमरी पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव में पारिवारिक विवाद में पत्नी ने पति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात की है. इसको लेकर मृतक की मां व गोपालपुर निवासी प्रेमन राम की पत्नी शांति देवी ने बड़हिया […]

बड़हिया के डुमरी पंचायत के गोपालपुर गांव की घटना
लखीसराय/बड़हिया : बड़हिया प्रखंड के डुमरी पंचायत अंतर्गत गोपालपुर गांव में पारिवारिक विवाद में पत्नी ने पति की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. घटना रविवार देर रात की है. इसको लेकर मृतक की मां व गोपालपुर निवासी प्रेमन राम की पत्नी शांति देवी ने बड़हिया थाना में कांड संख्या 39/16 दर्ज कराया है. इसमें मृतक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
शरीर पर थे 11 ज्ख्म : गोपालपुर ग्राम निवासी प्रेमन राम के पैंतीस वर्षीय पुत्र तनिक राम का घटना के दिन उसकी पत्नी सुनीता देवी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. देर रात सुनीता देवी ने आक्रोश में आकर सोये अवस्था में तनिक राम की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी.
मृतक के शरीर पर ग्यारह जख्म पाये गये. दंपती को छह वर्ष का पुत्र सत्यम कुमार व दो पुत्री पूनम कुमारी चार वर्ष तथा ब्यूटी कुमारी डेढ़ वर्ष है. बड़हिया थानाध्यक्ष विश्वरंजन ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर छानबीन कर रही है.
भूसा से बरामद किया गया कुल्हाड़ी
ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमन राम खुटहाडीह ग्राम का मूल निवासी था तथा खुटहा डीह गंगा कटाव का शिकार होने के बाद वह अपने ससुराल गोपालपुर में अपने परिवार के साथ बस गया. प्रेमन राम को पांच पुत्र में सिर्फ तनिक राम ही गांव में रहता था. अन्य चारों भाई परिवार सहित बाहर रहते हैैं. पत्नी सुनीता देवी का मायका सिकंदरा थाना के घोस ग्राम में है. तनिक के गरदन पर दाहिने ओर कुल्हाड़ी का घाव है.
चेहरे पर चार, बांह पर चार, अन्य जगह पर दो कुल ग्यारह जख्म है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी घर में रखे भूसा से बरामद किया है. इधर आरोपी का कहना है कि देर रात कुछ लोगों ने कमरे में आकर मेरा मुंह दबा दिया व पति की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व तनिक राम ने सुनीता देवी को बुरी तरह पीटा था.
पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद पत्नी ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर पति की हत्या कर दी. मृतक अपनी मां को लेकर पत्नी की पिटाई किया करता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अशोक कुमार
एसपी, लखीसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें