झाझा : पटना-हावड़ा मुख्य रेलवे लाईन के मदनकट्टा-जोड़ापोखर के पास आरक्षण की मांगों को लेकर लोगों द्वारा रेलवे परिचालन बंद कर दिने के चलते उक्त रेलखंड पर 8 घंटे तक रेलवे परिचालन बंद रहा. जिसके चलते कई रेलगाडि़यों के रूट बदल दिया गया. स्टेशन प्रबंधक एस सोरेन ने बताया कि सुबह के 5 बजे के आसपास जयनगर-रांची एक्सप्रेस जाने के बाद परिचालन बाधित हो गया. जिसके चलते दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस, गया-
धनबाद होते हुए हावड़ा तक किया गया. जबकि हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस को आसनसोल-धनबाद-गया होते हुए दिल्ली तक चलायी गयी. इस रूट की हावड़ा-नई दिल्ली आभा तुफान एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. झाझा स्टेशन पर अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस कई घंटों तक खड़ी रही. जबकि पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस,हावड़ा-मोकामा समेत कई रेलगाडि़यों घंटों विलंब से चली. कई ट्रेनों के विलंब हो जाने की वजह से रेलवे यात्री काफी परेशान रहे.
भोजन एवं पानी के लिए रेलवे यानी यत्र-तत्र घूमते नजर आये. सबसे अधिक परेशानी बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को हुआ. रेलवे यात्री रूखसाना प्रवीण, दीवाकर पांडेय, नितिन कुमार, दिलीप कुमार,राहुल कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि झाझा स्टेशन पर पेयजल एवं भोजन की काफी दिक्कत है. रेलवे परिचालन दिन के 2 बजे से सामान्य हो गया था.