21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई . गौतम तांती हत्याकांड का आरोपी

नक्सली गिरफ्तार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गये एक अभियान में एक देसी पिस्तौल व आठ एमएम के चार जिंदा कारतूस के साथ नक्सली सुनील मंडल को गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में उसने साथियों संग गौतम तांती की हत्या करने की बात स्वीकार की. लखीसराय : जिले के पीरी बाजार थाना […]

नक्सली गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गये एक अभियान में एक देसी पिस्तौल व आठ एमएम के चार जिंदा कारतूस के साथ नक्सली सुनील मंडल को गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में उसने साथियों संग गौतम तांती की हत्या करने की बात स्वीकार की.
लखीसराय : जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरियारपुर गांव में शुक्रवार सुबह छापेमारी के दौरान पुलिस ने गौतम तांती हत्या मामले के आरोपी नक्सली इसी गांव के सुनील मंडल को एक पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली सुनील मंडल गांव के देवेंद्र मंडल का पुत्र है. उसने पुलिस के समक्ष उक्त हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
यह जानकारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि अज्ञात नक्सलियों की टोह व उसकी गिरफ्तारी को लेकर एएसपी अभियान रजनीश कुमार के नेतृत्व में पारी बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विनोद राम, कजरा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, पुअनि रविकांत कुमार व सशस्त्र बल के द्वारा प्राप्त सूचनाओं का संकलन करते हुए संभावित स्थानों पर छापेमारी की गयी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके ऊपर पहले से पीरी बाजार थाना में आरोप प्रपत्र दाखिल किया जा चुका है. इसके अलावा कई जघन्य कांडों में भी इसकी संलिप्तता बतायी जा रही है, जिसका अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है.
एक देसी पिस्तौल व चार कारतूस मिला
साथियों के साथ मिल की थी गौतम तांती की हत्या
गौतम तांती हत्याकांड में संलिप्त नक्सली सुनील मंडल को उसके घर पर से ही गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में सुनील मंडल ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने अपने साथी नक्सली अर्जुन कोड़ा, पंकज यादव, प्रमोद कोड़ा, बाल बोध यादव, अभय यादव व अन्य के साथ घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. गिरफ्तार सुनील मंडल की निशानदेही पर उसके घर के आंगन में बैगन की झााड़ी में छिपाकर रखी गयी एक देसी पिस्तौल व आठ एमएम का चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें