गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से चलाया अभियान
Advertisement
पुलिस ने अवैध पत्थर व लकड़ी के साथ चार वाहन किया जब्त
गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से चलाया अभियान झाझा : वनों के क्षेत्र पदाधिकारी ने थाना पुलिस के सहयोग से शनिवार को अवैध पत्थर व लकड़ी से लदा चार वाहन को जब्त किया है. इस बाबत वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र […]
झाझा : वनों के क्षेत्र पदाधिकारी ने थाना पुलिस के सहयोग से शनिवार को अवैध पत्थर व लकड़ी से लदा चार वाहन को जब्त किया है. इस बाबत वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सिमरका जंगल स्थित बोड़वा बीट में कुछ लोगों द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है़ तभी स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी किया गया. दूर से ही पुलिस को आते देख वहां रहे लोग पत्थर व लकड़ी से लदा वाहन को छोड़कर कर फरार हो गया.रेंजर श्री कुमार ने बताया कि वहां पर तीन वाहन में पत्थर लदा था़ जबकि एक वाहन पर लकड़ी लदा हुआ था.
जिसे जप्त कर लाया गया है.उन्होनें बताया कि पत्थर से लदा एक वाहन गमरिया निवासी चतुरानन यादव,दूसरा वाहन उसी गांव के उमाकांत यादव तथा तीसरा वाहन तिलवारिया निवासी धनेश्वर यादव का बताया जाता है.साथ ही बताया कि लकड़ी लदे वाहन मालिक की जानकारी नहीं मिल पायी है़ सभी वाहनों को जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक दुवे देवगुरु, मो. मजहर मकबूल केे अलावे फारेस्टर कृष्णनंदन सिंह व अन्य कई वन कर्मी व पुलिस जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement