19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने विद्यालय में की तालाबंदी

चानन : प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय निमियाटांड में शुक्रवार को पढ़न-पाठन सही तरीके से नहीं होने, राशि निकासी के बावजूद भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं होने, मीनू के मुताबिक एमडीएम का संचालन नहीं होने व विद्यालय को अपने मूल जगह पर संचालित नहीं करने आदि को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी कर पठन-पाठन अवरुद्ध […]

चानन : प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय निमियाटांड में शुक्रवार को पढ़न-पाठन सही तरीके से नहीं होने, राशि निकासी के बावजूद भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं होने, मीनू के मुताबिक एमडीएम का संचालन नहीं होने व विद्यालय को अपने मूल जगह पर संचालित नहीं करने आदि को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी कर पठन-पाठन अवरुद्ध कर दिया.

ज्ञात हो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मननपुर में शिफ्ट कर यह विद्यालय चलाया जा रहा है. मदन यादव सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह के नाम से विद्यालय है विद्यालय का संचालन उसी जगह होनी चाहिए. ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय का संचालन सही तरीके से नहीं हो रहा. विद्यालय प्रधान अक्सर विद्यालय से गायब रहते हैं और उपस्थिति पंजी में प्रत्येक दिन की उपस्थिति बना पैसा उठा रहे हैं.
विद्यालय भवन निर्माण की राशि की निकासी कर ली गयी, लेकिन अब तक कार्य शुरू भी नहीं किया गया. जमीन उपलब्ध है, फिर भी भवन का निर्माण नहीं कराया जा रहा है. विद्यालय में बच्चों को मीनू के अनुसार एमडीएम नहीं खिलाया जाता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवेदन देने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है.
फिलहाल भवनहीन विद्यालय को समीप के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मननपुर में शिफ्ट कर चलाया जा रहा है. इधर एचएम बोरान भोक्ता ने आरोप को निराधार बताते हुए इसे ग्रामीण राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर विद्यालय को समीप के विद्यालय में शिफ्ट कर संचालित किया जा रहा है, जबकि ग्रामीण पेड़ के नीचे विद्यालय संचालन की बात कहते हैं.
कहते हैं बीइओ
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरे कृष्ण झा ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं मिली है. जानकारी लेकर शनिवार को पुलिस प्रशासन की मदद लेकर विद्यालय का ताला खुलवाया जायेगा.
एक पार्क भी नसीब नहीं
लखीसराय को जिला बने दो दशक से अधिक समय गुजर चुका है, लेकिन शहर वासियों को अब तक एक पार्क भी उपलब्ध नहीं है. इससे शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
एक लाख से अधिक आबादी वाला लखीसराय शहर पार्क के मामले में सुविधा विहीन है. पार्क नहीं होने के कारण मनोरंजन के अभाव में शहरवासियों खासकर बच्चों की शाम बदरंग हो रही है. पूर्व रेलवे द्वारा निर्मित दो पार्क आनंद वाटिका अतिक्रमण का शिकार है. यहां सब्जी मंडी संचालित होती है. लाल पहाड़ी पार्क सिर्फ कहने का पार्क है, लेकिन यहां न बैठने की सुविधा है और न ही फूल पत्ती व पेयजल की व्यवस्था है.
मुंगेर से अलग होकर 3 जुलाई 1994 को लखीसराय जिला बना, लेकिन 22 वर्ष बाद भी शहरवासियों को एक अदद पार्क भी नसीब नहीं हो पाया है. शहर के लोगों के लिए मनोरंजन का कोई साधन नहीं है. जिला बनने से कई वर्ष पूर्व मनोरंजन के लिए रेलवे परिसर में तत्कालीन डीआरएम एके माथुर ने यहां के नागरिकों के आग्रह पर खूबसूरत पार्क आनंद वाटिका का निर्माण कराया था. पार्क में मनोरंजन के लिए झरना, बैठने की व्यवस्था, फुल आदि लगा हुआ था.
शाम ढलते ही शहरवासी पार्क में घंटों बैठ कर मनोरंजन किया करते थे. वहीं वर्षों पूर्व नगर परिषद द्वारा नेहरू पार्क का निर्माण कराया गया था. इसमें लोग बैठ कर आनंद उठाते थे, परंतु आनंद वाटिका का सब्जी विक्रेताओं व नेहरू पार्क का बड़े भूस्वामी द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया.
हाल में लाल पहाड़ी के समीप नगर परिषद द्वारा पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. फिलहाल यहां कोई व्यवस्था नहीं है. शहर में एक भी पार्क नहीं रहने से सुबह एवं शाम शहर वासियों को टहलने के लिए भी सड़क आदि का सहारा लेना पड़ता है. उन्हें ऐसी जगह नहीं मिल रही, जहां वे दो पल शांति के साथ बिता सकें.
डाॅ इंदु भारद्वाज, सेवानिवृत्त प्रो महेश प्रसाद सिंह आदि ने बताया कि छोटे से बड़े शहरों में पार्क है, पर लखीसराय जिला में एक भी पार्क नहीं है. इन लोगों ने कहा कि जिला का निर्माण हुए लगभग 22 वर्ष बीत चुका हैं, लेकिन आज तक जिला प्रशासन एवं नगर परिषद शहर के बच्चों एवं बजुर्गों के मनोरंजन के लिए एक भी पार्क निर्माण नहीं करा सका है.
कहते हैं नप कार्यपालक पदाधिकारी : नगर परिषद के कार्य पालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने बताया कि जमीन के अभाव के कारण पार्क का निर्माण नहीं कराया जा सका है. वहीं उन्होंने कहा कि लाल पहाड़ी को विकसित किया जा रहा है.जल्द से जल्द वहां पर सुविधा मुहैया करा दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें