24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं का होगा निदान

लखीसराय : दानापुर रेल डिविजन के एडीआरएम अतुल प्रियदर्शी ने किऊल स्टेशन के रनिंग रूम, भोजनालय, शौचालय सहित स्टेशन के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के लिए पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगे सैलून से एडीआरएम पटना से किऊल तक विभिन्न स्टेशनों का विंडो निरीक्षण करते हुए किऊल स्टेशन पहुंचे. यहां से जांच के […]

लखीसराय : दानापुर रेल डिविजन के एडीआरएम अतुल प्रियदर्शी ने किऊल स्टेशन के रनिंग रूम, भोजनालय, शौचालय सहित स्टेशन के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के लिए पटना धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगे सैलून से एडीआरएम पटना से किऊल तक विभिन्न स्टेशनों का विंडो निरीक्षण करते हुए किऊल स्टेशन पहुंचे. यहां से जांच के उपरांत सुपर एक्सप्रेस में सैलून से दानापुर रवाना हुए. उन्होंने किऊल स्टेशन में कार्यालयों के विभिन्न कागजातों की जांच की. जांच के उपरांत रनिंग रूम का निरीक्षण किया.

उन्होंने प्रबंधक को निर्देश दिया कि यहां के व्याप्त समस्याओं के निदान के लिए एक आवेदन दें. जिससे रनिंग रूम में परेशानी को दूर करने का प्रयास किया जायेगा. रसोइघर में जाली लगाये जिससे किसी प्रकार के कीड़े या पक्षी भोजनालय में प्रवेश न करे. पानी टंकी की सफाई नियमित करायें. चालक की शिकायत आती है कि उनके बेड का सही ढंग से आवंटन नहीं मिलता है इसके कमी को दूर करने के लिए एक आवेदन बनायें. आवंटित बेड के पास चालक का नाम का स्लिप लगा दे ताकि दूसरा कोई उसका उपयोग न करें.

रनिंग रूम में चालकों के लिए पंखे का सिलिंग हुक लगाये ताकि हॉल में चार पंखे लगाये जाये. पंखा कार्यालय में रखा है. इसके लिए 29 फरवरी तक समय दी गयी है. प्रबंधक को स्टेशन पर साफ-सफाई, पानी की समुचित व्यवस्था के अलावे यात्री के लिए अन्य सुविधाओं पर ध्यान देने का निर्देश दिया. मौके पर डीइ जेनरल, एसडीएनई 2 सुमित बघौर, स्टेशन प्रबंधक जेवियर एक्का के अलावे कई रेल कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें