25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन करोड़ का कारोबार प्रभावित

बैंककर्मियों की हड़ताल से ग्राहकों को हुई परेशानी गांवों के ग्राहकों को लौटना पड़ा वापस एटीएम बंद रहने से भी परेशान हुए लोग लखीसराय/सूर्यगढ़ा: बुधवार को बैंक कर्मचारियों के आहूत हड़ताल के कारण बैंकों में ताले लटके रहे. जिससे लगभग 3 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों क ो लेकर […]

बैंककर्मियों की हड़ताल से ग्राहकों को हुई परेशानी

गांवों के ग्राहकों को लौटना पड़ा वापस

एटीएम बंद रहने से भी परेशान हुए लोग

लखीसराय/सूर्यगढ़ा: बुधवार को बैंक कर्मचारियों के आहूत हड़ताल के कारण बैंकों में ताले लटके रहे. जिससे लगभग 3 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. वेतन बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों क ो लेकर आहूत बैंक हड़ताल के कारण शादी विवाह के मौसम मे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्राहकों को सुविधा के नाम पर खुले एटीएम को भी कर्मचारियों के द्वारा बंद करा दिया गया. जिससे लोगों को होने वाली परेशानी में और बढ़ोतरी हो गयी. ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक मे हड़ताल की जानकारी नहीं रहने के कारण लोग बैंक से कारोबार करने को लेकर जब शाखा पहुंचे तो बैंक बंद होने की जानकारी दी गयी. जानकारी के अनुसार, एसबीआई, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक सहित एक दर्जन से अधिक विभिन्न बैंकों में ताला लटका रहा. इस संबंध में बैंक पहुंचे लालमणि देवी ने बताया कि ठंड के बावजूद बैंक से पैसे की निकासी को लेकर वह बैंक आयी लेकिन कर्मचारी के हड़ताल पर रहने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है. बैंक बंद से काफी उदास दिख रही लालमणि देवी ने बताया कि बेटी की शादी क े लिए खरीददारी करने के लिए बैंक से पैसे निकालने आयी थी. वहीं सुमीत कुमार ने बताया कि बैंक से बाहर बच्चों की पढ़ाई के लिए आज पैसा भेजना जरूरी था लेकिन बैंक हड़ताल के कारण वह पैसा नहीं भेज सके. बुजुर्ग बैंक ग्राहक विद्या मिश्र ने बताया कि बैंक से पैसे की निकासी के लिए आये थे लेकिन पैसे की निकासी नहीं हो सकी. उन्होंने बताया कि बैंक मैनेजमेंट ग्राहकों का ख्याल रखते हुए कम से कम एटीएम को खुला रखता तो इतनी परेशानी नहीं होती. मोतिहारी के जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक व एटीएम बंद रहने के कारण काफी परेशानी हुई है. उन्होंने बताया कि उन्हें मोतिहारी जाना था लेकिन बैंक बंद रहने के कारण रुपये की निकासी नहीं कर सका जिस कारण वे अपना घर नहीं जा सके. इस संबंध में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा प्रबंधक एके श्रीवास्तव ने बताया कि बैंक कर्मचारी के हड़ताल पर रहने के कारण बैंकों में कामकाज नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि जिले में करोड़ों का टर्न ओवर बंद रहा.

सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार, वेतनवृद्धि सहित अपने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को सूर्यगढ़ा के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में कर्मचारी हड़ताल पर रहे. सूर्यगढ़ा प्रखंड में बैंक कर्मियों के हड़ताल का असर देखा गया. बैंकों में ताला लटका रहा. यूको बैंक सूर्यगढ़ा, एसबीआइ सूर्यगढ़ा, पीएनबी सूर्यगढ़ा, बैंक ऑफ इंडिया की सूर्यगढ़ा शाखा, यूको बैंक सलेमपुर शाखा, यूनियन बैंक अलीनगर शाखा, यूको बैंक सहूर शाखा, यूको बैंक पीरीबाजार शाखा एवं स्टेट बैंक पीरीबाजार शाखा में ताला जड़ा रहा. बैंकों में कर्मचारियों के हड़ताल पर होने की वजह से कामकाज पूरी तरह ठप रहा. बैंक से संबंधित आवश्यक कार्य के निष्पादन में लोगों को परेशानी हुई. दूर दराज से बैंक के कार्य के लिए आने वाले लोगों को बैरंग लौटना पड़ा. बैंक कर्मियों के हड़ताल का असर व्यवसाय पर भी देखा गया. हड़ताल का लेकर बैंक कर्मचारियों में वेतन वृद्धि सहित अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें