लखीसराय : बुधवार को स्थानीय नया बाजार के शहीद द्वार के पास बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जेएनयू में राष्ट्रविरोधी नारेबाजी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व उनके शहजादे राहुल गांधी व तमाम वामपंथी नेताओं के खिलाफ नारे बाजी करते हुए दोनों नेताओं का पुतला फूंका. बजरंग दल के जिला सह संयोजक प्रीतम कुमार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य मार्ग को अवरूद्व कर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि जेएनयू में आतंक वादियों व देशद्रोहियों तथा नक्सलवादियों का अड्डा बन चुका है. इस तरह के विचार धाराओं के लोगों को अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए.
ऐसे लोगों को देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. इनको अपने पसंद के देश पाकिस्तान चले जाना चाहिए. साथ ही नगर मीडिया प्रभारी बादल कुमार ने बताया कि एआईएसएफ छात्र नेता कन्हैया कुमार तथा उनके सभी साथियों पर देश द्रोही का केस चलाया जाये ताकि इस तरह के विचार धारा वाले लोग सबक ले सकें. मौके पर नगर सह संयोजक अरविन्द कुमार वर्मा, जिला मिडिया प्रभारी श्रवण कुमार पटेल, चन्दन कुमार, कुन्दन कुमार, साजन कुमार, राजू वर्मा, मुन्ना कुमार, विक्की मंडल, भूपेन्द्र यादव, युवराज सिन्हा आदि मौजूद थे.
वही जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को झूठे देशद्रोह के मुकदमें में फंसाने के खिलाफ जिला किसान सभा द्वारा भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला फूंका गया. किसान सभा नया बाजार से मार्केट होते हुए जमुई मोड़ तक किसानों ने प्रतिरोध मार्च निकाला. सभा केअध्यक्ष राम पदारथ सिंह की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए संगठन के सचिव महेश्वरी सिंह ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक स्थिति केन्द्र सरकार की है. मौके पर गुरूदेव राय, चंद्रशेखर महतो, रामचंद्र चौहान, गुलाम रसूल, उमेश्वर कुंवर, जनार्दन प्रसाद सिंह, निरंजन कुमार, राजेश्वरी सिंह आदि किसान मौजूद थे.