झाझा : बीते सोमवार की रात्रि को किऊल-झाझा रेल खंड पर कई महत्वपूर्ण व लंबी दूरी की रेलगाड़ी लाल सिग्नल पर ही दौड़ती रही. इस बाबत आॅन ड्यूटी स्टेशन मास्टर रवि श्रीवास्तव ने बताया कि बताया की दानापुर के उच्चाधिकारियों द्वारा सूचना दिया गया था कि भलुई और चौरा स्टेशन 17 फरवरी के सुबह छह बजे तक निलंबित रहेगी.
अर्थात उक्त दोनों स्टेशन पर उक्त अवधि पर कोई रेल कर्मचारी नहीं रहेगा, कार्यालय बंद रहेगा. इस स्टेशन पर लाल सिग्नल होने की वजह से रेल गाड़ी रुकेगी जरूर लेकिन लाल सिग्नल रहते ही गाड़ी खुल भी जाएगी. स्टेशन प्रबंधक सोनेल सोरेन ने बताया कि गेट नंबर 43 ब, 44व, 44 व, 49 को तत्काल बंद किया गया है. साथ ही बताया कि एहतियात के तौर पर इसे बंद रखने का आदेश दानापुर डिविजन द्वारा दिया गया था.
उन्होंने बताया कि ट्रेन परिचालन के पूर्व प्रत्येक गार्ड व चालक को कशन कागज दिया जाता है. वह जान सके कि लाल सिग्नल के चलते ट्रेन रुकेगी व निर्धारित समय तक खड़ी रहने के बाद अगले स्टेशन के लिए रवाना होगी. एसएम श्री सोरेन ने यह भी बताया कि इस दौरान रेल की गति सीमा 45 से 75 रखी गयी है. बताते चलें इस रेल खंड पर पंजाब मेल से लेकर राजधानी एक्सप्रेस भी गुजरते हैं. रातभर कई दर्जन ट्रेनें अप व डाउन लाइन से गुजरती है जो लाल सिग्नल पर ही दौड़ती रही.