12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल कचरा निस्तारण की व्यवस्था नहीं, संक्रमण का खतरा

लखीसराय : अस्पताल या निजी क्लिनिक के आसपास मेडिकल कचरा लोगों के सेहत बिगाड़ रहा है. सरकारी अस्पताल हो या निजी, इसे नष्ट करने की व्यवस्था किसी के पास नहीं है. नगर परिषद के पास न तो काेई डंपिंग यार्ड है और न ही इसके निष्पादन की कोई व्यवस्था. विशेषज्ञों की मानें तो अस्पताल या […]

लखीसराय : अस्पताल या निजी क्लिनिक के आसपास मेडिकल कचरा लोगों के सेहत बिगाड़ रहा है. सरकारी अस्पताल हो या निजी, इसे नष्ट करने की व्यवस्था किसी के पास नहीं है. नगर परिषद के पास न तो काेई डंपिंग यार्ड है और न ही इसके निष्पादन की कोई व्यवस्था. विशेषज्ञों की मानें तो अस्पताल या निजी क्लिनिकों से निकलने वाले कचरे को पर्यावरण सुरक्षा के लिहाज से निस्तारित किया जाना चाहिये.

अस्पताल हो या निजी क्लिनिक सभी जगह डीप वरियल सिस्टम से मेडिकल कचरा को नष्ट किया जाता है. लेकिन अभी तक यह सुविधा जिले में न तो सरकारी अस्पताल के पास है और ना ही निजी क्लिनिक के पास. इसके चलते ऐसा कचरा भी यत्र तत्र फेंका जाता है. इसी तरह दवा दुकान व स्टाॅकिस्टों के अपने एक्सपासर दवाओं के प्रबंधन के लिए सही व्यवस्था नहीं है.

कहते हैं चिकित्सक
शहर के पुरानी बाजार स्थित प्रसिद्ध सर्जन डाॅ दिलीप कुमार ने बताया कि ऐसा नहीं है कि हम लोगों को इसकी चिंता नहीं है. मेडिकल कचरा के कारण फैलने वाले संक्रमण को लेकर हम गंभीर हैं. यह नगर परिषद का दायित्व बनता है कि डंपिंग यार्ड बनाये या कोई अन्य व्यवस्था करे.
नप करे व्यवस्था
पुरानी बाजार के दवा व्यवसायी अजय कुमार ने बताया कि मेडिकल कचरा शहर के लिये सबसे गंभीर समस्या है. नगर परिषद एक जगह निर्धारित करे, तो सभी दुकानदार वहीं जाकर मेडिकल वेस्ट फेकेंगे. इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर नगर परिषद कारवाई करे.
जागरूकता की है जरूरत
थाना चौक निवासी शिव रंजन कुमार उर्फ लाला बाबू ने बताया कि मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था जिले में बहुत ही जरूरी है. लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी जागरूकता की है. अधिकांश क्लिनिक व दवा दुकानदार मेडिकल वेस्ट को यूं ही सड़कों पर फेंक देते हैं. इसके कारण लोग संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं. नगर परिषद को इस मसले पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है.
बोले अस्पताल उपाधीक्षक
अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ मुकेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल का मेडिकल कचरा अभी भागलपुर की एक एनजीओ सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट के जिम्मे है. संस्था द्वारा मेडिकल कचड़ा गाड़ी से ले जाकर भागलपुर में निस्तारित किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें