चानन : प्रखंड के उवि लाखोचक में सरस्वती पूजा के दौरान शनिवार को कुछ शरारती तत्वों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक की पिटाई कर दी. जानकारी के अनुसार घटना के दिन विद्यालय में बाहर के कुछ लड़कों हुड़दंग करने लगे. जब उसे ऐसा करने से विद्यालय के शिक्षकों में प्रकाश दास, अविनाश दीप व अरुणदेव प्रसाद ने मना किया लड़कों ने अपना बेल्ट खोल कर तीनों शिक्षकोें की पिटाई कर दी. उक्त आशय की जानकारी अरुणदेव प्रसाद ने दी.
वहीं सरस्वती पूजा के दौरा संग्रामपुर के बाबाधाम में अचानक पंडाल में आग लग गयी. जिससे मूर्ति सहित पंडाल तथा अन्य समान जल कर राख होे गया. ग्रामीणों में आलोक महतो, अशोक मंडल, रवींद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि जिस जगह पर सरस्वती मां की प्रतिमा को बैठायी गयी. उस जगह पर बाबा जखराज का स्थान था.