मेदनीचौकी : मंगलवार की रात मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के वंशीपुर विंद टोली गांव में स्थानीय पुलिस बल ने छापामारी कर हत्या, नरसंहार, आर्म्स एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक आपराधिक वारदातों के अभियुक्त बरियारपुर थाना क्षेत्र के हसू सिंह टोल निवासी चिताली सिंह के पुत्र लाल चंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
बीते छह वर्षों से पुलिस को उसकी तलाश थी. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा, पुलिस सब इंस्पेक्टर अमलेश कुमार, विनोद दास, एएसआई आरके त्रिवेदी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. गिरफ्तार अभियुक्त की बरियारपुर थाना कांड संख्या 55/10 में धारा 302, आइपीसी 27 आर्म्स एक्ट, कांड संख्या 127/10 में 147, 148, 149, 302, 201 भादवि, 27 आर्म्स एक्ट व 17 सीएलए के अलावा मुंगेर व बरियारपुर थानों में आधा दर्जन आपराधिक वारदातों में संलिप्ता रही है.