23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूनतम तापमान हुआ आठ डिग्री सेल्सियस

खिली धूप के बाबजूद ठंड से राहत नहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस लखीसराय : बर्फीली हवा की चाल अब सूबे के लोगों को परेशान कर रही है. सोमवार को सुबह से ही खिली धूप के बाबजूद लोग शीतल हवा के कारण लोग परेशान रहे. हलांकि धूप से लोगों को राहत मिली.लेकिन शाम ढलने के […]

खिली धूप के बाबजूद ठंड से राहत नहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस

लखीसराय : बर्फीली हवा की चाल अब सूबे के लोगों को परेशान कर रही है. सोमवार को सुबह से ही खिली धूप के बाबजूद लोग शीतल हवा के कारण लोग परेशान रहे. हलांकि धूप से लोगों को राहत मिली.लेकिन शाम ढलने के साथ ठंड का सितम भी बढ़ता गया. रविवार की तुलना में न्यूनतम तापमान व अधिकतम तापमान में एक डिग्री वृद्धि दर्ज की गयी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पिछले तीन-चार दिनों तक दिन में खिली धूप से लोगों को राहत मिलेगा. लेकिन सुबह और शाम की ठंड को सामान्य होने में अभी जनवरी तक का समय लगेगा.
नहीं जली अलाव
नवंबर,दिसंबर एवं जनवरी के प्रथम पखबारा में अपेक्षाकृत कम ठंड पड़ने की वजह से जिले भर के अधिकतर इलाकों में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी. पिछले चार दिनों से भयानक शीतलहर लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है.खासकर गरीब परिवार जहां-तहां से लकड़ी ,कुड़ा-कचरा आदि इकट्ठा कर उसे जलाकर ठंड से बचने की जुगत करते नजर आ रहे हैं. सरकारी अलाव की व्यवस्था की उम्मीद अब दम तोड़ चुकी है. सूर्यगढ़ा सहित कई इलाके में अलाव के नाम पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई.
शाम ढलते ही घर में दुबक रहे हैं लोग
ठंड के रौद्र रूप के कारण शहर के अलावे विभिन्न हाट बाजारों में शाम ढलते ही अघोषित कफ्यू का नजारा बन रहा है. ठंड जानलेवा होने की वजह से लोग शाम ढलने तक घर वापस लौट जाना चाहते हैं. ठंडी हवा लोगों के हड्डी तक में चुभन पैदा कर रहा है. हीटर,ब्लोअर ,अलाव आदि का साथ नहीं छूट रहा. ठंड की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं. उन्हें सिर दर्द,उल्टी,बुखार आदि की शिकायत हो रही है.
29 दिसंबर तक पहंुचेगा पश्चिमी विक्षोभ, बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक अफगानिस्तान में बना पश्चिमी विक्षोभ कश्मीर,हिमाचल प्रदेश ,हरियाणा,पंजाब एवं उत्तर प्रदेश होते 29-30 जनवरी को बिहार पहुंचेगा. इसकी वजह से 29 जनवरी से एक फरवरी तक ठंड बढ़ने की उम्मीद जतायी जा रही है. अनुमान के मुताबिक इसक ा असर कम से कम तीन दिनों तक रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें