24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण जागरूकता को लेकर निकाली गयी साइकिल यात्रा

पर्यावरण जागरूकता को लेकर निकाली गयी साइकिल यात्रा फोटो : 15(साइकिल यात्रा में भाग लेते युवा) प्रतिनिधि, जमुई पर्यावरण जागरूकता को लेकर रविवार को साइकिल यात्रा-एक विचार मंच की ओर से स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से साइकिल यात्रा निकाली गयी. साइकिल यात्रा स्टेडियम से प्रारंभ होकर मलयपुर, खैरमा, सतगामा होते हुए पुन: स्टेडियम पहुंच […]

पर्यावरण जागरूकता को लेकर निकाली गयी साइकिल यात्रा फोटो : 15(साइकिल यात्रा में भाग लेते युवा) प्रतिनिधि, जमुई पर्यावरण जागरूकता को लेकर रविवार को साइकिल यात्रा-एक विचार मंच की ओर से स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से साइकिल यात्रा निकाली गयी. साइकिल यात्रा स्टेडियम से प्रारंभ होकर मलयपुर, खैरमा, सतगामा होते हुए पुन: स्टेडियम पहुंच कर समाप्त हो गयी. इस दौरान विचार मंच के सदस्यों द्वारा मलयपुर व खैरमा में ग्रामीणों के बीच फलदार व छायादार वृक्ष का वितरण किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण भी किया गया. मंच के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का अनुरोध किया गया. विचार मंच के सदस्यों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि लगातार वृक्षों की कटाई से हमारे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है और समय रहने हुए हमलोग सजग नहीं हुए तो हमसबों को गंभीर परिणाम भुगतना होगा. वृक्ष लगा कर ही वातावरण को स्वच्छ, स्वस्थ एवं हरा-भरा बनाया जा सकता है. वृक्ष हमें ताजी हवा देते हैं और बदले में हमसे कुछ भी नहीं लेते हैं. इस अवसर पर विवेक कुमार, अजयकांत यादव, अमित कुमार, मनीष कुमार, गोविंद कुमार, विजय मुर्मू , ओमप्रकाश, रौशन कुमार, मिथलेश कुमार, नीरज कुमार, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें