वंंशीपुर पंचायत में विकास की तसवीर धुंधली फोटो संख्या-01-बिंदेश्वरी महतोफोटो संख्या-02- जवाहर महतोफोटो संख्या-03- अजय कुमारफोटो संख्या-04- राजेश कुमार उर्फ राजाफोटो संख्या-05- परमेश्वर महतो फोटो संख्या-06- सुरती देवीफोटो संख्या-07- राधे महतो फोटो संख्या-08-देवेंद्र पासवान फोटो संख्या-09- रामप्रसाद साव(मुखिया प्रतिद्वन्दी)फोटो संख्या-10- वार्ड नंबर 7 की जर्जर सड़क पर जमा पानी पंचायत फैक्टजनसंख्या-9 हजार 896मतदाता-5 हजार 888राजस्वगांव-वंंसगढ़ा, वंशीपुर, मेदनीचौकी, अमरपुरवार्ड-11प्रतिनिधि, लखीसरायराज्य में पंचायती राज का पांचवां साल बीतने को है. वंशीपुर पंचायत की आबादी 9896 है. जिसमें वंसगढ़ा की आबरदी 2016, वंशीपुर की 3540, मेदनीचौकी की 2130 व अमरपुर की आबादी 2210 है. इन पांच सालों में पंचायत के लोगों को सड़क, जल निकासी, स्वास्थ्य आदि बुनियादी सुविधा नसीब नहीं हो सकी है. सूर्यगढ़ा प्रखंड के सूर्यगढ़ा-मुंगेर एनएच 80 के बीच मेदनीचौकी थाना क्षेत्र में स्थित वंंशीपुर पंचायत की 60 फीसदी आबादी दलित, महादलित व पिछड़ी जाति की है. यहां लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हो पायी हैं. मेदनीचौकी बाजार भी इसी पंचायत में आता है. यहां बीते दो दशक से पंचायत की बागडोर एक ही परिवार के हाथों में है. आवागमन के लिए पक्की सड़क गड्ढे में तबदील होने लगी है. जिस कारण लोगों को घर से एनएच तक आने में भी परेशानी होती है. ऐसा नहीं है कि पंचायत में विकास का कार्य नहीं हुआ, लेकिन पंचायत के लोगों ने विकास की जो उम्मीद लगा रखी थी वह बीते साढ़े चार वर्ष की बात तो दूर दो दशक बाद भी पूरी नहीं हो पायी. पंचायत के अधिकतर वार्ड में समस्याओं का अंबार लगा है. पंचायत के लोगों का कहना है कि पंचायत में विकास मुखिया जी के टोला के आसपास ही सिमट कर रह गया. पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने का योजना पर विशेष कार्य नहीं हो पाया. पंचायत की आधी आबादी आज भी खुले में शौच जाने को विवश है. पंचायत भवन नहीं होने की वजह से लोगों को परेशानी होती है. पंचायत में जल निकासी की समस्या के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. क्या कहते हैं लोग पंचायत के लोगों ने साढ़े चार वर्ष पूर्व विकास का जो ग्राफ तैयार किया था, वह पूरा नहीं हो पाया. वार्ड नंबर 10 के बिंदेश्वरी महतो के मुताबिक वार्ड में विकास के नाम पर एक-दो जगह चापानल ही लगाया गया. गांव की गलियों में ईंट खरंजाकरण नहीं हो पाया. इसी वार्ड के जवाहर महतो के मुताबिक वार्ड में 10 वर्ष बाद भी नाला नहीं बना. कुछ जगहों पर पीसीसी सड़क का कार्य हुआ. सामुदायिक भवन, यात्री शेड आदि का निमार्ण नहीं किया गया. उक्त वार्ड में विकास का कोई काम नहीं हुआ. जनप्रतिनिधि ने कभी लोगों की सुधि लेने की कोशिश नहीं की. वार्ड नंबर नौ के अजय कुमार के मुताबिक इन साढ़े चार वर्षों में विकास कार्य को धरातल पर उतरने से पंचायत में बदलाव दिखता है. पीसीसी सड़क, नाला निर्माण, सड़कों का ईंट खरंजाकरण आदि कार्य किया गया. वार्ड नंबर तीन के राजेश कुमार उर्फ राजा के मुताबिक वार्ड में सड़क, नाला आदि का निर्माण किया गया. विकासपरक योजनाओं के क्रियान्वयन से लोगों को लाभ मिला. वार्ड नंबर सात के परमेश्वर महतो के मुताबिक बीते चार दशक से पंचायत की बागडोर एक ही परिवार के पास है. पंचायत में विकास के नाम पर लोग ठगे जाते रहे. सड़कें, नाला कुछ नहीं बनी. मनरेगा कार्य में मजदूरों की जगह ट्रैक्टर आदि का उपयोग कर गरीबों की हकमारी की गयी. इसी वार्ड की सुरती देवी के मुताबिक जॉब कार्ड होने के बावजूद आज तक काम नहीं मिला. वार्ड नंबर सात के ही राधे महतो के मुताबिक सड़क नाला नहीं बना. राशन व पेंशन का लाभ मिलता है, पत्नी अभी भी पेंशन के लाभ से वंचित है. नया टोला अमरपुर के देवेंद्र पासवान के मुताबिक नाला का निर्माण नहीं होने से परेशानी बनी हुई है. कहते हैं निकटतम प्रतिद्वंद्वीपिछले चुनाव में मुखिया पद के निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे रामप्रसाद साव के मुताबिक जो भी थोड़ा बहुत विकास कार्य हुआ, मुखिया जी के गृह वार्ड के ईद-गिर्द ही सिमटकर रह गया. पंचायत में नाला वगैरह का निर्माण विधायक मद से हुआ. पंचायत स्तर से विकास कार्य लगभग नगण्य रहा. वार्ड नंबर छह में भी आंशिक कार्य हुआ. अधिकतर सड़क टूटी हैं. जल निकासी के लिये नाला का निर्माण नहीं किया गया. मनरेगा के तहत काम नहीं हुआ. मजदूरों को जॉब कार्ड नहीं है. योजनाओं में व्यापक पैमाने पर लूट-खसोट किये जाने से कार्य की गुणवत्ता भी निम्न रही. क्या कहती हैं मुखिया पंचायत की मुखिया माधवीलता के मुताबिक पंचायत में विकास कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया गया. विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन से पंचायत में खुशहाली आयी. वे पंचायत के विकास के लिये सतत प्रयासरत रहीं.
Advertisement
वंंशीपुर पंचायत में विकास की तसवीर धुंधली
वंंशीपुर पंचायत में विकास की तसवीर धुंधली फोटो संख्या-01-बिंदेश्वरी महतोफोटो संख्या-02- जवाहर महतोफोटो संख्या-03- अजय कुमारफोटो संख्या-04- राजेश कुमार उर्फ राजाफोटो संख्या-05- परमेश्वर महतो फोटो संख्या-06- सुरती देवीफोटो संख्या-07- राधे महतो फोटो संख्या-08-देवेंद्र पासवान फोटो संख्या-09- रामप्रसाद साव(मुखिया प्रतिद्वन्दी)फोटो संख्या-10- वार्ड नंबर 7 की जर्जर सड़क पर जमा पानी पंचायत फैक्टजनसंख्या-9 हजार 896मतदाता-5 हजार 888राजस्वगांव-वंंसगढ़ा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement