नौ केंद्रों पर मॉडल माध्यमिक परीक्षा आयोजितफोटो संख्या : 07चित्र परिचय:केआरके विद्यालय में परीक्षा देते छात्र व छात्रा लखीसराय. शनिवार को प्रतिभा चयन एकता मंच धनंजय चेतना केंद्र बड़हिया लखीसराय के द्वारा जिले के नौ परीक्षा केंद्रोंं पर नवम प्रारूप माध्यमिक परीक्षा के अंतर्गत पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें कुल 389 छात्र शामिल हुए. लखीसराय केंद्र स्थित केआरके उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंच के सचिव पीयूष कुमार झा व मनमोहन कुमार भारती की देखरेख में 40, कजरा थाना क्षेत्र स्थित संत माइकल ऐकेडमी कजरा 122 छात्र, बड़हिया श्री राम जानकी रामधान सिंह प्लस टू कन्या उच्च विद्यालय में 112, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हृदन बीघा में 28, गोविंद उच्च विद्यालय मानो रामपुर में 12, सूर्यगढ़ा सेंट्रल स्कूल में शिक्षक अमोल कुमार व प्रेमशंकर कुमार की देखरेख में 19, हलसी प्रखंड के उच्च विद्यालय कैंदी सिंहपुर में परीक्षा प्रभारी कृष्ण मुरारी भारद्वाज की देखरेख में 25 तथा रामगढ़ चौक प्रखंड के नदियांवा व महिसोड़ा ग्राम में मंच के रामगढ़ चौक प्रखंड अध्यक्ष रत्नेश कुमार की निगरानी में क्रमश: 13 व 18 छात्र छात्रा परीक्षा में शामिल हुए. इस संबंध में मंच के सचिव पीयूष कुमार झा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बड़हिया इकाइ के पूर्व खंड कार्यवाह धनंजय कुमार की पावन स्मृति में मंच के द्वारा विगत नौ वर्षो से मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए वोर्ड परीक्षा के तर्ज पर प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा संचालन में मंच के सूर्यगढ़ा प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार, सिपुल कुमार, ज्योती कुमारी, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार, इंद्रजीत कुमार, लवली कुमारी, अनामिका कुमारी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. परीक्षा के दूसरे दिन रविवार को संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित होगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
नौ केंद्रों पर मॉडल माध्यमिक परीक्षा आयोजित
नौ केंद्रों पर मॉडल माध्यमिक परीक्षा आयोजितफोटो संख्या : 07चित्र परिचय:केआरके विद्यालय में परीक्षा देते छात्र व छात्रा लखीसराय. शनिवार को प्रतिभा चयन एकता मंच धनंजय चेतना केंद्र बड़हिया लखीसराय के द्वारा जिले के नौ परीक्षा केंद्रोंं पर नवम प्रारूप माध्यमिक परीक्षा के अंतर्गत पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की गयी. इसमें कुल 389 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement