सड़क सुरक्षा सप्ताह का नहीं दिखा जिले में असरलखीसराय. सूबे में 10 से 16 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने भी जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश भी दिये गये. परंतु सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर लोग सजग नहीं हो रहे हैं. पांच किलोमीटर की दूरी में जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क जिस पर छोटे-बड़े वाहनों की भीड़ दिन-रात लगी रहती है. मुख्यालय की सड़कों पर फर्राटे भर रहे ऑटो, मैजिक, वाहन हो या ग्रामीण अंचल तक जाने वाले अन्य वाहन सभी का हाल एक जैसा है. घर पहुँचने की जल्दबाजी, वाहनों की छत पर व लटक कर सफर करने की आदत कायम है. वहीं एक बाइक पर दो-तीन नहीं बल्कि पूरा परिवार लदकर लोग सफर करते हैं. उन्हें न तो अपनी जान की परवाह है और न अपने परिवार की. बस किसी तरह घर पहुंचने की जल्दी है. थोड़ी सी चूक हुई तो पूरा परिवार दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. इसलिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के मूल मंत्र को ध्यान में रखकर वाहन परिचालन व सफर करने में ही भलाई है. प्रशासन द्वारा कोई जागरूकता कार्यक्रम नही किये गये सिर्फ बैनर लगाया गया. लेकिन सुरक्षित जीवन व सुरक्षित सफर के लिए स्वयं को बदलना होगा और यह संकल्प लेना होगा कि हम वाहनों की छत पर व लटक कर सफर नहीं करेंगे. सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत शिक्षा विभाग ने सिर्फ विद्यालयों में ही अभियान चलाया है. जिसमें पेंटिंग, चित्रांकण क्विज, निबंध प्रतियागिता, पोस्टर तैयार, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि प्रमुख हैं.
Advertisement
सड़क सुरक्षा सप्ताह का नहीं दिखा जिले में असर
सड़क सुरक्षा सप्ताह का नहीं दिखा जिले में असरलखीसराय. सूबे में 10 से 16 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने भी जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश भी दिये गये. परंतु सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर लोग सजग नहीं हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement