213 लाभुकों को मिला शौचालय का कार्यादेश फोटो संख्या : 04चित्र परिचय: कार्यादेश देते नप पदाधिकारीलखीसराय. स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना के तहत नगर परिषद लखीसराय के द्वारा शुक्रवार को टाउन हॉल के प्रांगण में शिविर लगाकर नप अध्यक्षा शशि देवी पांडे की अध्यक्षता में 213 लाभुकों के बीच कार्यादेश का वितरण किया गया. इस दौरान नप पदाधिकारी संतोष कुमार रजक ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना के तहत नप में शौचालय विहीन परिवारों ने आवेदन दिये इसके आलोक में 213 लाभुकों का आवेदन स्वीकृत कर कार्यादेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि लाभुक द्वारा स्वच्छ शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. सेप्टिक टैंक व शौचालय का प्लिथ तक कार्य होने के जांचोपरांत प्रथम किस्त कि राशि 7500 सौ आरटीजीएस के माध्यम से खाते पर दी जायेगी. कार्यादेश निर्गत के 60 दिनों के अंदर कार्य संपन्न करना होगा, समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्ण कार्य संपन्न होने के जांचोपरांत दूसरे किस्त की राशि 45 सौ खाते में दिया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सह वार्ड संख्या आठ की पार्षद रिंकु कुमारी, प्रकाश महतो, जॉन मिल्टन पासवान, गौतम कुमार, योगी ठाकुर, देवेन्द्र केवट, कमली देवी, सिटी मैनेजर अमित कुमार सिन्हा, सिटी मिशन प्रबंधक मो सुलेमान आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
213 लाभुकों को मिला शौचालय का कार्यादेश
213 लाभुकों को मिला शौचालय का कार्यादेश फोटो संख्या : 04चित्र परिचय: कार्यादेश देते नप पदाधिकारीलखीसराय. स्वच्छ भारत मिशन शहरी योजना के तहत नगर परिषद लखीसराय के द्वारा शुक्रवार को टाउन हॉल के प्रांगण में शिविर लगाकर नप अध्यक्षा शशि देवी पांडे की अध्यक्षता में 213 लाभुकों के बीच कार्यादेश का वितरण किया गया. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement