साइबर क्राइम के बढ़ रहे ग्राफ पर चेंबर ऑफ कामर्स ने जतायी चिंता
Advertisement
ग्राहकों को बैंक करें जागरूक
साइबर क्राइम के बढ़ रहे ग्राफ पर चेंबर ऑफ कामर्स ने जतायी चिंता लखीसराय/सूर्यगढ़ा : सोमवार की शाम सूर्यगढ़ा बाजार के गोकुलनंदन काॅम्प्लेक्स के सभाकक्ष में मुंगेर चेंबर ऑफ कामर्स सूर्यगढ़़ा इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक ने की. बैठक में आगामी 24 जनवरी को चेंबर का पुर्नगठन किये […]
लखीसराय/सूर्यगढ़ा : सोमवार की शाम सूर्यगढ़ा बाजार के गोकुलनंदन काॅम्प्लेक्स के सभाकक्ष में मुंगेर चेंबर ऑफ कामर्स सूर्यगढ़़ा इकाई की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक ने की. बैठक में आगामी 24 जनवरी को चेंबर का पुर्नगठन किये जाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे सूर्यगढ़ा में तीन साल से ध्वस्त हो चुकी पेय जलापूर्ति योजना पर चेंबर ने चिंता व्यक्त की. सदस्यों का कहना था कि 2015 में सूर्यगढ़़ा बाजार में पेय जलापूर्ति की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए चेंबर के द्वारा जिलाधिकारी से लेकर पटना तक विभागीय पदाधिकारी गुहार लगायी गयी की गयी,
लेकिन व्यवस्था सही नहीं हो पायी. स्थिति जस की तस बनी हुई है. बैठक में 24 जनवरी के बाद चेंबर की नवगठित कमेटी के द्वारा इसे लेकर बेहतर तरीके से प्रयास कर उक्त समस्या के निराकरण करने का निर्णय लिया गया. बैंकों में बढ़ रहे फर्जीवाड़ा पर चेंबर ने चिंता जतायी. चेंबर के अध्यक्ष ने कहा कि हाल के दिनों में क्षेत्र में जिस तरह साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ा है, वह चिंता का विषय है. बैंक खाता का गुप्त कोड जान कर राशि की निकासी करने के आरोप में एमपी पुलिस ने स्थानीय दो युवकों को गिरफ्तार किया है. खास कर गांव के भोले-भाले लोग इसका शिकार हो रहे हैं.
एटीएम कार्ड बदल कर उसका गुप्त नंबर जान कर साइबर अपराधी लगातार लोगों को शिकार बना रहे हैं. चेंबर के द्वारा इसको लेकर बैंक अधिकारियों के सहयोग से ग्राहकों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. अंत में चेंबर अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह अशोक ने उम्मीद जतायी कि 2016 की नयी कमेटी में ऊर्जावान सदस्यों के शामिल होने से चेंबर की कार्यशैली में सुधार होगा.
बैठक में जयशंकर अग्रवाल, अनिल कुमार वर्मा, प्रेम कुमार, विमल वर्मा, सचिव आलोक अग्रवाल, शंभू वर्मा, संजय अग्रवाल, दिलीप लुहारूका, प्रवीण राठौर, रंजीत कुमार मंडल, मुंशी साव, अशोक कुमार गुप्ता, ध्रुव कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement