28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक फोटो : 4(बैठक में भाग लेते पदाधिकारी) जमुई. जिलाधिकारी डा कौशल किशोर की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम श्री किशोर ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र […]

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक फोटो : 4(बैठक में भाग लेते पदाधिकारी) जमुई. जिलाधिकारी डा कौशल किशोर की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय संवाद कक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम श्री किशोर ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में एक-एक पंचायत के लोगों को खुले में शौच मुक्त करने हेतु गोद ले. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों का दायित्व होगा कि चयनित पंचायत में पूर्णरूपेण सभी घरों में शौचालय निर्माण, शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि का भुगतान, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने आदि पर जोड़ दें. हर पंचायत में शौचालय निर्माण व प्रोत्साहन राशि आदि की सरल प्रक्रिया हेतु प्रखंड स्तर पर एक कार्यालय की स्थापना की जायेगी. डीएम श्री किशोर ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए अपने-अपने प्रखंड कार्यालय में एक कमरा प्रखंड जल एवं स्वच्छता समिति के लिए जल्द से जल्द आवंटित करें, जिससे लोगों को जिला कार्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े. इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को शौचालय में बेहतर, टिकाऊ व सुलभ तरीके से साम्रगियों को ग्राम पंचायत में उपलब्ध कराने की विधि बतायी गयी. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सतीश कुमार शर्मा, पीएचईडी कार्यपालक अभियंता शिवशंकर दयाल, जिला समन्वयक सुधीर कुमार, डीईओ बीएन झा, सिविल सर्जन डा अजीत कुमार के अलावे दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें