24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक वद्यिालय रामतली गंज में कमरे का अभाव

प्राथमिक विद्यालय रामतली गंज में कमरे का अभाव फोटो संख्या:01चित्र परिचय- प्राथमिक विद्यालय रामतली गंज का भवनप्रतिनिधि, कजराकजरा शिक्षांचल के प्राथमिक विद्यालय रामतली गंज में मात्र दो कमरे में वर्ग एक से पांच तक की कक्षा संचालित हो रही है. उक्त विद्यालय का स्थापना 1963 में हुई थी. यहां वर्तमान में कुल 192 छात्र नामांकित […]

प्राथमिक विद्यालय रामतली गंज में कमरे का अभाव फोटो संख्या:01चित्र परिचय- प्राथमिक विद्यालय रामतली गंज का भवनप्रतिनिधि, कजराकजरा शिक्षांचल के प्राथमिक विद्यालय रामतली गंज में मात्र दो कमरे में वर्ग एक से पांच तक की कक्षा संचालित हो रही है. उक्त विद्यालय का स्थापना 1963 में हुई थी. यहां वर्तमान में कुल 192 छात्र नामांकित हैं. प्रतिदिन करीब 150 से अधिक बच्चों की उपस्थिति रहती है. विद्यालय में छह शिक्षक व एक टोला सेवक भी पदस्थापित हैं, पर दो कमरे व एक बरामदे में बैठ कर संयुक्त वर्ग संचालन कर पठन-पाठन का कार्य कराया जाता है. विद्यालय की प्रभारी उषा कुमारी ने बताया कि विभाग को विद्यालय की पूरी स्थिति से अवगत करा दिया गया है. निर्माण कार्य का आश्वासन दिया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि विद्यालय की चहारदीवारी निर्माण के लिए विभाग से राशि उपलब्ध करायी गयी थी, परंतु विद्यालय की जमीन का सही परिसीमन नहीं रहने चहारदीवारी के बीच में वर्षो पुराने वृक्ष के आ जाने के कारण इसका निर्माण कार्य नहीं कराया जा सका और विभाग को उक्त राशि वापस कर दी गयी. विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था बदहालफोटो संख्या:02-उत्क्रमित मध्य विद्यालय खावा चांयटोला में उपस्थित शिक्षक एवं छात्रफोटो संख्या-03-मध्य विद्यालय खावा झपानी में प्रार्थना सत्र में भाग लेते बच्चे प्रतिनिधि, लखीसरायजिले के सरकारी विद्यालयों में व्यवस्था में सुधार के तमाम प्रयास धरातल पर हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते. कक्षा संचालन में समय सीमा का पालन नहीं हो रहा. नियमों के मुताबिक विद्यालयों में सुबह 9 बजे से कक्षा का संचालन होना चाहिए, लेकिन शायद ही विद्यालय में निर्धारित समय पर कक्षा का संचालन शुरू हो पाता है. सोमवार को प्रभात खबर ने सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के खावा-झपानी सीआरसी अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खावा चांयटोला, मध्य विद्यालय खावा झपानी के अलावे कन्या मध्य विद्यालय, सूर्यगढ़ा सीआरसी के प्राथमिक विद्यालय कटेहर का जायजा लिया तो ऐसी ही स्थिति सामने आयी.केस स्टडी एकस्थान-मध्य विद्यालय खावा-झपानीसमय-सुबह 9.35 बजेविद्यालय में नामांकित 643 बच्चों में से लगभग सौ बच्चे ही उपस्थित थे. प्रार्थना भी नहीं हो पाया था. विद्यालय प्रभारी आनंदी कुमारी सहित 10 शिक्षक -शिक्षिका कार्यालय के आगे बरामदे पर धूप का आनंद ले रहे थे. बच्चे वर्ग कक्ष के आगे खुली जगह में चहलकदमी कर रहे थे. मीडियाकर्मी को देख विद्यालय प्रधान सहित अन्य शिक्षिकाएं हरकत में आयी और आनन-फानन में प्रार्थना सत्र शुरू हुआ. इसके बाद भी काफी देर तक बच्चे विद्यालय आते रहे. विद्यालय में पदस्थापित 15 शिक्षकों में से मात्र 10 ही उपस्थित थे. एचएम ने बताया कि दो शिक्षक राजेश कुमार और सुभाष कुमार सीडी बनवाने गये हुए हैं. प्रखंड शिक्षिका कुमारी प्रियंबदा भारती व कुमारी अनुपम प्रथम बगैर सूचना के अनुपस्थित थीं. एचएम ने बताया कि ठंड की वजह से बच्चे समय पर कक्षा नहीं आते हैं. सीआरसीसी श्रीप्रसाद महतो ने बताया कि कई बार व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास किया गया, लेकिन स्थिति नहीं सुधरी है. उक्त दोनों शिक्षका प्रतिदिन मुंगेर से आती हैं. इस कारण वे अक्सर लेट आती हैं. केस स्टडी दोस्थान-उत्क्रमित मध्य विद्यालय खावा-चांयटोलासमय-सुबह 9.50 बजेविद्यालय में कुल नामांकित लगभग एक हजार बच्चों में से मात्र तीन दर्जन बच्चे ही विद्यालय परिसर में उपस्थित थे. विद्यालय प्रभारी अजय कुमार सहित पांच शिक्षक उपस्थित नहीं थे. शिक्षक कक्षा संचालन की बजाय खिली धूप का आनंद ले रहे थे. पूछने पर नियोजित शिक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक सीडी बनाने गये हुए हैं. पूछताछ शुरू होते ही यहां भी प्रार्थना सत्र की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. समन्वयक श्रीप्रसाद महतो ने बताया कि उक्त विद्यालय प्रधान से रविवार की शाम ही सीडी जमा ले ली गयी थी. प्रधानाध्यापक से मोबाइल पर संपर्क किये जाने के बाद उन्होंने बताया कि वर्ग वार, कोटी वार सीडी तैयार करने के निर्देश के बाद उन्हें दुबारा सीडी तैयार कराने के लिये जाना पड़ा. उनकी अनुपस्थिति में विद्यालय में थोड़ी अव्यवस्था हो सकती है. केस स्टडी तीनस्थान-प्राथमिक विद्यालय कटेहरसमय-सुबह 10.15 बजेविद्यालय में कक्षा संचालन शुरू नहीं हो पाया था. एचएम अमित कुमार सहित अन्य शिक्षक विद्यालय में उपस्थित अवश्य थे, लेकिन देर तक बच्चों के विद्यालय आने के सिलसिला जारी था. एचएम से विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था की जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में बच्चे समय पर विद्यालय नहीं आते. इससे परेशानी बनी हुई है. उन्होंने बताया कि कक्षा संचालन में समय का पालन किया जाता है.कहते हैं बीइओ बीइओ रामविलास प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय में कक्षा संचालन के लिये निर्धारित समय-सीमा का पालन होना है. उन्होंने बताया कि विद्यालय की व्यवस्था को दुरुस्त की जायेगी. उक्त विद्यालयों की व्यवस्था के बारे में जानकारी लेकर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें