रसोई गैस की कीमत में बढ़ोत्तरी से एलपीजी उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानीप्रतिनिधि, लखीसराय/बड़हियारसोई गैस की कीमत में 51 रुपये की बढ़ोत्तरी ने निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार के रसोई के बजट को पूरी तरह बिगाड़ दिया है. अपने गैस कनेक्सन को आधार लिंक से जोड़ने में अब तक अधिकतर उपभोक्ता कामयाब नहीं हो पाये हैं. इसकी बजह से वे सबिसडी की राशि से वंचित हैं. ऐसे में रसोई गैस की कीमत में वृद्धि से उनकी परेशानी काफी बढ़ गयी है. उपभोक्ताओं के मुताबिक बैंक खाते में सब्सिडी की राशि नहीं पहुंच रही. दलहन, तेलहन आदि की कीमतें पहले से ही आसमान छू रही है. महंगाई लगातार विकराल होती जा रही है. इधर बड़हिया प्रतिनिधि के मुताबिक रसोई गैस की कीमत में बढ़ोत्तरी का असर घरेलू बजट पर दिखने लगा है. गृहिणियों को घर का बजट संभालना मुश्किल हो रहा है. गृहिणी सुधा देवी के मुताबिक दाल, तेल, चीनी, नमक सब कुछ महंगा हो गया है. अब सरकार रसोई गैस की कीमतों में भी लगातार बढ़ोत्तरी कर रही है. नये साल में केंद्र सरकार ने रसोई गैस की कीमत बढ़ाकर आम लोगों को महंगाई का तोहफा दिया है. गृहिणी शोभा देवी ने बताया कि कच्चे तेल की कीमत में कमी के बाबजूूद रसोई गैस व अन्य पेट्रोलियम उत्पाद की कीमत घटने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है. सरकार को पेट्रोलियम उत्पाद की कीमतों को विश्व बाजार के अनुकूल ही रखनी चाहिये ताकि गरीबों की परेशानी कम हो सके. सरकार कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दे रही है. गृहणी उषा देवी, स्मिता कुमारी, राखी कुमारी, शांति देवी, कमली देवी आदि ने रसोई गैस की बढ़ी कीमत वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की है.
Advertisement
रसोई गैस की कीमत में बढ़ोत्तरी से एलपीजी उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी
रसोई गैस की कीमत में बढ़ोत्तरी से एलपीजी उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानीप्रतिनिधि, लखीसराय/बड़हियारसोई गैस की कीमत में 51 रुपये की बढ़ोत्तरी ने निम्न व मध्यम वर्गीय परिवार के रसोई के बजट को पूरी तरह बिगाड़ दिया है. अपने गैस कनेक्सन को आधार लिंक से जोड़ने में अब तक अधिकतर उपभोक्ता कामयाब नहीं हो पाये हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement