साइबर क्राइम मामले में तीन युवक गिरफ्तारमध्य प्रदेश पुलिस ने सूर्यगढ़ा पुलिस के सहयोग से कई जगहों पर की छापेमारीफर्जी कॉल के द्वारा ग्राहकों का गुप्त पिन नंबर की जानकारी लेकर बैंक खाता से राशि की निकासी का मामलासाइबर क्राइम का जाल है लखीसराय जिला में, कई जगहों पर छापेमारी फोटो संख्या:01- सूर्यगढ़ा थाना में मामले की छानबीन करती एमपी पुलिस फोटो संख्या:02-जब्त किया गया सामान प्रतिनिधि, लखीसराय/सूर्यगढ़ाशुक्रवार की रात मध्य प्रदेश पुलिस ने सूर्यगढ़ा पुलिस के सहयोग से साइबर क्राइम मामले में छापेमारी कर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया. उक्त लोगों पर फर्जी कॉल के द्वारा ग्राहकों का गुप्त पिन नंबर की जानकारी लेकर बैंक खाता से राशि की निकासी कर लेने की आशंका है. एमपी के उमरिया जिला के पाली थाना की पुलिस ने बैंक खाता का स्टेटमेंट व मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. छापेमारी दल में एसआइ शर्मा के अलावे एएसआइ मनीष सिंह, हेड कांस्टेबल मो जशम, कांस्टेबल रंजीत कुमार के अलावे सूर्यगढ़ा एसएचओ नीरज कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस शामिल थी. शुक्रवार की रात जिन तीन युवकों को हिरासत में लिया गया उसमें सूर्यगढ़ा बाजार काली स्थान बड़तल्ला निवासी उमेश सिंह का पुत्र विक्कू कुमार के अलावे पटेलपुर दुर्गास्थान के स्व शंकर साव के पुत्र मिथलेश कुमार व निस्ता गांव के स्व विशुनदेव वर्मा के पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ आसू शामिल हैं. विक्कू के पास से पुलिस ने दो बैंक पासबुक, एक एटीएम कार्ड व एक डबल सीम का मोबाइल जिसमें एयरटेल कंपनी का एक सीम लगा जब्त किया है. छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे पाली थाना के एसआइ सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि कोल माइंस में कार्यरत मैनेजर कमलकांत देवनाथ के बैंक खाता से 21 सितंबर 2015 से तीन अक्तूबर 2015 के बीच लगभग एक सौ बार ट्रांजक्शन कर 10 लाख 98 हजार रुपये की राशि की निकासी दस खाते पर की गयी. उक्त मामले को लेकर पाली थाना में कांड संख्या 387/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस बैंक स्टेटमेंट व मोबाइल कॉल रिकार्ड के आधार पर छानबीन के क्रम में उक्त युवकों को हिरासत में लेकर छानबीन कर रही है. खाताधारी श्री देवधर से नया प्लेटिनम कार्ड बनने के नाम पर उनसे गुप्त पिन नंबर की जानकारी लेकर घटना को अंजाम दिया गया. हिरासत में लिये गये तीनों युवकों के अलावे जिले के कुछ अन्य लोगों के बैंक खाता के द्वारा राशि की निकासी की गयी. इधर हिरासत में लिये गये तीनों युवकों ने मामले में संलिप्तता से इनकार किया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
साइबर क्राइम मामले में तीन युवक गिरफ्तार
साइबर क्राइम मामले में तीन युवक गिरफ्तारमध्य प्रदेश पुलिस ने सूर्यगढ़ा पुलिस के सहयोग से कई जगहों पर की छापेमारीफर्जी कॉल के द्वारा ग्राहकों का गुप्त पिन नंबर की जानकारी लेकर बैंक खाता से राशि की निकासी का मामलासाइबर क्राइम का जाल है लखीसराय जिला में, कई जगहों पर छापेमारी फोटो संख्या:01- सूर्यगढ़ा थाना में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement