चानन में नक्सलियों ने दो ट्रैक्टर फूंका खिरीया घाटी व बांसकुंड डैम के पास दिया गया घटना को अंजामफोटो संख्या : 01-बांसकुंड डेम के समीप जंगल में आग के हवाले किया ट्रैक्टर फोटो संख्या : 02 -घटनास्थल पर मामले की छानबीन करती पुलिसफोटो संख्या : 03-खिरीया घाटी में ट्रैक्टर में लगायी आगप्रतिनिधि, लखीसराय/चानननक्सलियों ने शुक्रवार तड़के जिले के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरीया घाटी व बांसकुंड डैम के पास दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया. आशंका जतायी जा रही है कि लेवी नहीं देने की वजह से बैखलाये नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया. एसपी अशोक कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार चलाये जा रहे अभियान से घबराकर नक्सलियों ने पुलिस का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया. एसपी ने लेवी की वजह से घटना को अंजाम दिये जाने के कारण से इनकार करते हुए बताया कि अभी तक के जांच में इस तरह ही बात सामने नहीं आयी है. कोई नक्सली परचा नहीं हुआ बरामददोनों ट्रैक्टर पहाड़ से अवैध पत्थर उत्खनन के कारोबार में शामिल थे. शुक्रवार तड़के लगभग तीन बजे अन्य दिनों की भांति पहाड़ से पत्थर लाने जा रहे थे. तभी नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया. हालांकि घटनास्थल के पास से पुलिस को कोई नक्सली परचा बरामद नहीं हुआ है व न ही किसी संगठन ने घटना की जिम्मेवारी ली है. खिरीया घाटी के पास जिस ट्रैक्टर को आग के हवाले किया गया, वह चानन के रामपुर निवासी प्रशु यादव का बताया जा रहा है. जबकि दूसरा पुराना ट्रैक्टर जिसे बांसकुंड डैम के पास आग के हवाले किया गया, वह बसुआचक के मोहन यादव का है. हालांकि ट्रैक्टर मालिक मोहन यादव के मुताबिक उनका ट्रैक्टर घर पर ही है. उसे आग के हवाले नहीं किया गया.दर्जन भर हथियारबंद महिला-पुरुष ने घेराप्रशु यादव के ट्रैक्टर चालक कैलू यादव ने बताया कि तड़के तीन बजे वे बांसकुंड गांव धान लाने जा रहे थे. तभी खिरीया घाटी पहाड़ पर जंगल की ओर से दर्जन भर से अधिक महिला व पुरुष हरवै-हथियार से लैस होकर आये व उन्हें घेर लिया. ट्रैक्टर की चाबी छीन कर उसमें पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. घटना को अंजाम देने के बाद हथियार बंद लोग दूसरी ओर चलते बने. वहीं बांसकुंड डैम के दक्षिण-पूरब की ओर खड़ी एक पुराने ट्रैक्टर को भी आग के हवाले कर दिया. सूत्रों के मुताबिक जहां ट्रैक्टर को आग के हवाले किया गया, उक्त इलाके में पहाड़ से अवैध पत्थर का उत्खनन का कारोबार धड़ल्ले से होता है. एएसपी अभियान रजनीश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद ही घटना के कारण का पता चल पायेगा. नक्सलियों ने बैखलाहट में आकर घटना को अंजाम दिया है. जिले में पुलिस लगातार कांबिंग ऑपरेशन चला रही है. इस वजह से नक्सली घबरा गये हैं व पुलिस का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया गया. लेवी के लिये घटना को अंजाम नहीं दिया गया है.अशोक कुमार, एसपीपुलिस ने चलाया कांबिंग ऑपरेशनइधर घटना के बाद शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने जिले के नक्सल प्रभावित चानन व पीरीबाजार थाना क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया. एसपी अशोक कुमार ने बताया कि चानन में एएसपी अभियान रजनीश कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जबकि कजरा क्षेत्र में कजरा व पीरीबाजार पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया. एसपी के मुताबिक नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
Advertisement
चानन में नक्सलियों ने दो ट्रैक्टर फूंका
चानन में नक्सलियों ने दो ट्रैक्टर फूंका खिरीया घाटी व बांसकुंड डैम के पास दिया गया घटना को अंजामफोटो संख्या : 01-बांसकुंड डेम के समीप जंगल में आग के हवाले किया ट्रैक्टर फोटो संख्या : 02 -घटनास्थल पर मामले की छानबीन करती पुलिसफोटो संख्या : 03-खिरीया घाटी में ट्रैक्टर में लगायी आगप्रतिनिधि, लखीसराय/चानननक्सलियों ने शुक्रवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement