नक्सलियों की मांद में पहुचा जिला प्रशासन चरकापत्थर में दो दिवसीय सामाजिक चेतना सह कौशल विकास कर्यक्रम उड़ान का हुआ शुभारंभजिला प्रशासन के सौजन्य से पुलिस, एसएसबी व सीआरपीएफ का संयुक्त प्रयास से हुआ कार्यक्रमफोटो 11( दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करती विधायक सावित्री देवी, डीएम कौशल किशोर व एसपी जयंतकांत)प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चरकापत्थर में गुरुवार को दो दिवसीय सामाजिक चेतना सह कौशल विकास कार्यक्रम उड़ान का शुभारंभ किया गया़ जिसका उदघाटन स्थानीय विधायक सावित्री देवी,जिलाधिकारी डा. कौशल किशोर व पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.जिला पुलिस,छठी वाहिनी एसएसबी व 215 बटालियन सीआरपीएफ के संयुक्त सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नक्सल प्रभावित इलाके के लोगो तक सरकार की तमाम विकास योजनाओं को पहुंचाना व नौजवानों को रोजगारोन्मुख बनाना था़ एसएसबी छठी वाहिनी के कमांडेंट एम एस यादव ने आगंतुकों को धन्यवाद दिया व विधायक,डीएम, एसपी व सीआरपीएफ 215 के कमांडेंट अमरेश कुमार को मोमेंटो भेंट कर उन्हें सम्मानित किया़ कार्यक्रम की शुरुआत कस्तूरबा विद्यालय सोनो व चरकापत्थर विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ हुआ़ सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मरियम पहाड़ी व सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया़ एसएसबी के कलाकारों ने भी संगीत व हास्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया़ जाने माने कलाकार जगत मोहन पांडेय व बनारसी प्रसाद ने देशभक्ति गीत की भी प्रस्तुति हुई़ कमांडेंट एम.एस यादव ने इस कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तार से लोगों को जानकारी दिया.नक्सल कायार्े में लिप्त नौजवानो से उन्होंने वापस आकर अच्छी जिंदगी जीने का आग्रह किया़ उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगे सभी विभागों के काउंटर पर मिलने वाली सुविधाओ के संदर्भ में बताते हुए कहा कि शिक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के काउंटर पर लोग जांय और उसका लाभ उठाएं़ रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिल्डिंग, टाइल्स निर्माण, ड्राइविंग, पत्तल बनाने आदि कई प्रकार के प्रशिक्षण यहां दिए जाने को लेकर भी उन्होंने जानकारी दिया़ भटके लोग वापस समाज में आएं : विधायकमौके पर अपने सम्बोधन में क्षेत्र की विधायक सावित्री देवी ने भटके नौजवानों से समाज की मुख्य धारा में वापस आने की अपील करते हुए उन्हें यहां के विकास में सहयोगी बनने को कही़ नव वर्ष पर क्षेत्रवासियों के लिए मंगलकामना करते हुए कहीं की सरकार किसानों के विकास के लिए कृत संकल्प है़ इस इलाके में हरियाली लाकर खुशियां दे सकूं.यही मेरा लक्ष्य है़ इस क्षेत्र को उन्होंने बेहद पिछड़ा बताते हुए डीएम से कहीं कि यहां विशेष ध्यान देने की जरूरत है़आपकी समस्या दूर करना मेरी प्राथमिकता: डीएमअपने सम्बोधन में डीएम डा. कौशल किशोर ने कहा कि क्षेत्र की समस्या को दूर करना मेरी प्राथमिकता होगी़ तमाम सरकारी योजनाओ का लाभ आप तक पहुंचेगा़ इस कार्यक्रम में आपकी जोरदार उपस्थिति व आपका उत्साह तमाम आशंकाओं को झुठला दिया है़ इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं़ आपके माध्यम से गांव के अन्य लोगो तक सन्देश जायेगा़ आगे भी यहां ऐसे कार्यक्रम होंगे़नशा का विरोध कर बच्चों को पढ़ायें: एसपीएसपी जयंतकांत ने उपस्थित लोगो से संकल्प कराया कि नशा नहीं करेंगे व नशा का विरोध करेंगे साथ ही उन्होंने यह भी संकल्प कराया कि चाहे खाना कम खाएंगे पर हर हाल में बच्चों को पढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि अशिक्षा से ही अपराध बढ़ता है़ उन्होंने जिला पुलिस की ओर से लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि इस उडान कार्यक्रम को लेकर पहाड़ों के भीतर भी जायेंगे और भटके लोगो को वापस समाज में लाएंगे़ मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट अमरेश कुमार, एसएसबी कमांडेंट एम एस यादव, एसपी अभियान डी एन पांडेय,एसडीओ विजय कुमार, एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी वीरेंद्र वर्मा, एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट आर के राजेश्वरी,डीएसपी मो निसार अहमद,महेश्वरी केंप स्थित सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट राजेश बरनाला, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट गिरिधारी लाल डागुर, चरकापत्थर एसएसबी र्केप के सहायक कमांडेंट गौतम कुमार, राजद नेता विजय शंकर यादव, बीडीओ पंकज कुमार, सीओ जयराम प्रसाद सिंह, सोनो थानाध्यक्ष दीपक कुमार,चरकापत्थर थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर सहित दर्जनों पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे़
Advertisement
नक्सलियों की मांद में पहुचा जिला प्रशासन
नक्सलियों की मांद में पहुचा जिला प्रशासन चरकापत्थर में दो दिवसीय सामाजिक चेतना सह कौशल विकास कर्यक्रम उड़ान का हुआ शुभारंभजिला प्रशासन के सौजन्य से पुलिस, एसएसबी व सीआरपीएफ का संयुक्त प्रयास से हुआ कार्यक्रमफोटो 11( दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करती विधायक सावित्री देवी, डीएम कौशल किशोर व एसपी जयंतकांत)प्रतिनिधि, सोनो प्रखंड के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement