24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक खाता खुलवाने में छात्रों को हो रही परेशानी

बैंक खाता खुलवाने में छात्रों को हो रही परेशानी लखीसराय : एक तरफ सरकार के द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है. वहीं विद्यालयों में बच्चे इन दिनों पढ़ाई करने की बजाय खाता खुलवाने के लिये बैंकों की चक्कर लगा रहे हैं. बच्चों को इसमें कई तरह की परेशानी भी सामने […]

बैंक खाता खुलवाने में छात्रों को हो रही परेशानी लखीसराय : एक तरफ सरकार के द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है. वहीं विद्यालयों में बच्चे इन दिनों पढ़ाई करने की बजाय खाता खुलवाने के लिये बैंकों की चक्कर लगा रहे हैं. बच्चों को इसमें कई तरह की परेशानी भी सामने आ रही है. हालात ये है कि कहीं शुन्य बैलेंस पर खाता नहीं खुल पहा तो कहीं खाता खुलवाने का फार्म भी बाजार में ब्लैक से खरीदना पड़ रहा है. जिले के बिभिन्न बैंको के माध्यम से फ ार्म की धड़ल्ले से कालाबाजारी हो रही है.बैंक शाखाओ में सुबह से ही छात्रों की भीड़ बनी रहती है. शाखा में ऑन लाइन आवेदन के नाम पर बच्चों एवं उनके अभिभावकों का आर्थिक दोहन हो रहा है. बैंक के क्रमचारी एवं अन्य के द्वारा आवेदन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. नही देने पर आवेदन को कुड़े में फेंक दिया जाता है. जबकि छात्रवृति कि अवशेष राशि आगामी 18 जनवरी को विभिन्न बैंकों में बच्चे के खेले खाते में राशि का स्थानांतरण होंगे. जिससे बच्चे एवं अभिभावक बैंक खाता खुलने में दिन भर विभिन्न बैंकों में परेशान रहते हैं. हलांकि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एस गंगवार ने शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ को निर्देश दिया है कि जिन बच्चों को किसी कारणवश बैंक में खाता नहीं खुल पाया हो तो वैसे परिस्थिति में बच्चे के मां बाप के खाते को विद्यालय प्रभारी द्वारा अभिप्रमाणित करना होगा.तब मां बाप के खात पर बच्चे का राशि जायेगी. इस संबंध में लेखा योजना डीपीओ परशुराम सिंह ने बताया कि मैंने नबंवर माह में ही सभी प्रभारियों को खाता खोलने का आदेश निर्गत कर दिया था.एटीएम बंद से परेशानी लखीसराय: अगर आप एटीएम के सहारे इन दिनों बाजार करने आ रहे है तो संभलकर जायें . कहीं एटीएम बंद रहने से आप परेशानी में न पड़ जायें और आपको बिना खरीदारी के वापस घर लौटना पर सकता है.ज्ञात हो कि शहर में विभिन्न कंपनी के दर्जनों एटीएम मशीन लगे हुए है लेकिन बा मुश्किल दो से तीन एटीएम रूपये उगल रहे है. उसमें भी भीड़ इतनी रहती है कि लोगों को देख कर इस सर्द मौसम में भी पसीने निकलने लगते है. जबकि शहर के भारतीय स्टेट बैंक के एडीबी और मेन दोनों एटीएम के अलावे युनियन, बैंक ऑफ बड़ोदा, सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सहित कई एटीएम बंद पड़े है उन्हें चालू करने की जेहमत भी विभाग नहीं उठाना चाहती है. एटीएम बंद रहने से लोगों को को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस संबंघ में जिला प्रशासन को ठोस कदम उठा कर बंद पड़े एटीएम को चालू करवाने के लिए पहल करनी चाहिए. जनता दरबार में पहुंचे 36 मामले फोटो संख्या 05चित्र परिचय जनता दररबार में आये फरियादीलखीसराय: गुरुवार को जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह के जनता दरबार में जिले के सातों प्रखंडों से 36 फरियादियों ने पहुंचकर विभिन्न मामले की शिकायत कर आवेदन दिया जिसे जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित विभाग को जांच कर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. जनता दरबार में जमीन, प्रताड़ना सहित अन्य मामले की गुहार लगाते हुए रंजीत कुमार ने कहा कि उनके जमीन पर दबंगों ने कब्जे जमाते हुए वहां से हटने को कहा गया है. सरिता देवी ने विद्यालय में अनियमित्ता की शिकायत कर उसे जांच करवाने की मांग की. उक्त आवेदनों पर संज्ञान लेते हुए डीएम ने इसे विधि शाखा को अग्रसारित करते हुए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया.लखीसराय प्रखंड के खगज्ञैर निवासी सोनू कुमार ने अवैध दुकान व क्लिनिक चलाने की शिकायत आवेदन देकर की निकु देवी ने ससुराल के लोगों पर घर में नही रहने देने का आरेाप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. कमल किशोर सिंह ने लखीसराय के साबिकपुर पैक्स अध्यक्ष मिंटु देवी पति विनोद सिंह के विरूद्व जालसाजी और आर्थिक अपराध के प्रतिवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करवाने एवं उनके कार्यो पर रोक लगाने की मांग की. मौके पर एडीएम किशोरी चौधरी, डीडीसी रमेश कुमार, एसडीओ अंजनी कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी त्रिलोकी सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. गौशाला का निरीक्षणलखीसराय: गुरुवार को कोशी स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद एन के यादव ने नया बाजार स्थित गौशाला का भ्रमण कर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गौशाला में अभी तक सुविधाओं का धेर अभाव है अभाव को दूर करने के लिए संभावित कदम उठाते हुए हर संभव विकास का कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने जिस तरह हमें अपने बहुमुल्य मत देकर अपना चुना है उस विश्वास को टुटने नही देने का प्रयास करूंगा. मौके पर सुमित ड्रोलिया, गौशाला के अध्यक्ष श्याम सुन्दर डिग्रेवाल, जयदीप कुमार, वार्ड पार्षद गौतम कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें