17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशाला में दिया प्रशक्षिण

कार्यशाला में दिया प्रशिक्षण फोटो संख्या :03चित्र परिचय: कार्यशाला में शामिल एएनएम व पदाधिकारी लखीसराय . गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित स्वास्थ्य समिति के सभागार में एएनएम को मरीजों की देखभाल व सुई संबंधित जानकारी को लेकर डीआईओ बीके मिश्रा व अशोक कुमार भारती के द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें चानन, पिपरिया तथा हलसी […]

कार्यशाला में दिया प्रशिक्षण फोटो संख्या :03चित्र परिचय: कार्यशाला में शामिल एएनएम व पदाधिकारी लखीसराय . गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित स्वास्थ्य समिति के सभागार में एएनएम को मरीजों की देखभाल व सुई संबंधित जानकारी को लेकर डीआईओ बीके मिश्रा व अशोक कुमार भारती के द्वारा कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें चानन, पिपरिया तथा हलसी प्रखंड के एएनएम शामिल हुए. कार्यशाला में नियमित टीकाकरण की जानकारी दी गई जिससे कमजोर वर्ग जिसका अक्षदान 80 प्रतिशत से कम है. वैसे एएनएम को मजबुती प्रदान करने के लिए जानकारी दी गई. टीकाकरण के बाद होने वाली परेशानी, प्रसव पूर्व देखभाल, एचआईवी, समुदाय आधारित संगठन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, काली खांसी, टेटनेस, जपानी इन्सेफलाईिटस, मातृ- शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय टीकाकरण आदि बिन्दुओं पर गहनता पूर्वक जानकारी दी गई. तथा सूई देने वक्त बरतने वाली सांवधानियां सहित कई बिन्दुओं के बारे में विस्तार से बताया गया. मौके पर एएनएम पूजा कुमारी, रीना कुमारी, संगीता कुमारी, राधा कुमारी, बबीता कुमारी आदि मौजूद थे. दुकान हटाने के विरोध में दिया आवेदनफोटो संख्या : 02चित्र परिचय: धरना स्थल के सामने फुटपाथ दुकानदारलखीसराय . गुरुवार को लखीसराय टाउन लेबल फेडरेशन के बैनर तले सोनिया पोखर पर फुटपाथ दुकानदार द्वारा दुकान हटाने के नोटिस के विरोध में डीएम कार्यालय पहुंच दर्जनों लोग आक्रोशित हो आवेदन देने पहुंचे . जानकारी के अनुसार नगर परिषद के द्वारा अवैध रूप फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकान लगा लेने के विरोध में खाली करने का नोटिस दिया गया नोटिस मिलते ही फुटपाथी दुकानदारों ने अपनी रोजी रोटी छीनते देख अपने अधिकार के लिए दो दिन पहले नगर परिषद पहुंच कर आवेदन दिया जहां से उसे सरकार द्वारा आदेश की दुहाई देते हुए नप पदाधिकारी ने अपने को मजबूर बताया जिससे आक्रोशित फुटपाथ सभी दुकानदार जिलाधिकारी के यहां फुटपाथ संघ के अध्यक्ष विनय कुमार धरना स्थल पर रोक कर आवेदन देने गया.उन्होंने बताया कि वर्षो से सोनिया पोखर के समीप 40 की संख्या में गरीब लोग रोज मर्रा की चीजें फुटपाथ पर बेच कर अपना जीवन यापन कर रहे है. इसके एवज में स्थानीय दबंग किस्म के लोगों के द्वारा अवैध रूप से वसूली भी की जाती है. जिसमें चैती व आश्विन दूर्गा पूजा समिति, विश्वकर्मा पूजा समिति, विश्वकर्मा पूजा समिति के अलावे छोटू साव, रामानंद यादव, अरुण साव आदि के द्वारा अपनी जमीन बताते हुए महीन वारी ली जाती है. विरोध करने पर मारपीट तक की जाती है. आवेदन देने वालों में मुखिया कुमार, विनय ठाकुर, राजा राम मंडल, कन्हैया साव, तिजौरी साव, रोहित कुमार, मनोज कुमार, विकास कुमार सहित दो दर्जन से अधिक दुकानदार शामिल थे. नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में बच्चों की जांचफोटो संख्या : 01चित्र परिचय: विद्यालय के बच्चे को जांच करते पुलिस चिकित्सा पदाधिकारीलखीसराय. गुरुवार को कार्यानन्द नगर स्थित प्रज्ञा विद्या बिहार पब्लिक स्कूल के छात्रावास भवन में प्रज्ञा वेल फेयर ट्रस्ट की अध्यक्षा शर्मिला देवी के नेतृत्व में पुलिस चिकित्सा पदाधिकारी डा. जे पी शर्मा के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सभी बच्चों का नि:शुल्क जांच कर उसे प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रज्ञा विद्या बिहार के निदेशक रंजन कुमार एवं ट्रस्ट के अध्यक्षा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही धन है. और हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए. अगर जागरूक रह कर नियमित अपने क्रिया कलाप के साथ दिन चर्या को ढ़ाल कर कार्य करें तो बीमारी से बचा जा सकता है. स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान डा श्री शर्मा ने छात्रों से कहा कि भाजन से पहले साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना आवश्यक है. बच्चों को इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. स्वस्थ परीक्षण कराने वालों में नीलाम्बुज कुमार, शिवशंकर कुमार, हनी आनंद, अमर ज्योति, तुषार कुमार, नीतीश कुमार, सौरभ कुमार, रजनीश कुमार, आनंद कुमार, सत्यम कुमार, श्रृषि कुमार, सन्नी, अंकित, प्रशांत, सुमन सहित दर्जनों छात्र शामिल है. कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा ने कहा कि आगामी 9 जनवरी को भी स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा. मौके पर प्राईवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एशोसिएयन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव रंजन कुमार कार्यालय प्रभारी सुकेश कुमार, छात्रावास अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार, रामबदन कुमार, कोषााध्यक्ष सनोज कुमार, गौतम कुमार, रामप्रवेश सिंह आदि मौजूद थे. फुटपाथी दुकानदारों पर चला नप का डंडाफोटो संख्या : 04चित्र परिचय: नप के कर्मी के पहुंचते ही सामान हटाते दुकानदार लखीसराय . गुरुवार को नगर परिषद के पदाधिकारी संतोष रजक के निर्देश पर सप्ताहिक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाता है अभियान का नेतृत्व नगर परिषद के सफाईप्रभाारी जितेंद्र राडत, कर संग्रहकर्ता विरेंद्र कुमार, महेश कुमार, राम शंकर कुमार कर रहे थे कर्मचारियों ने शहर के अंदर नगर परिषद के द्वारा बने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखे दुकान पर शिकंजा कसने पहुंचे इस से पूर्व ही सभी दुकानदार अपने सामानों को फुटपाथ से हटा लिया जिस दौरान शहर साफ एवं स्वच्छ नजर आ रहा था. जितेन्द्र राऊत ने बताया कि नप पदाधिकाारी के निर्देश पर प्रत्येक सप्ताह नगर परिषद के द्वारा अभियान चलाया जाता है. फुटपाथ पर समान रखे देखे जाने पर जुर्माना वसूल कर सामान जब्त करने की भी कार्रवाई की जाती है. अभियान की जानकारी पहले से ही रहने के कारण दुकानदार इस दिन अपने सामान को फुटपाथ के अंदर ही लगाते है. जिस कारण कम ही अतिक्रमण कारी मिल पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें