सड़क में बने गड्ढे यात्रियों के लिए बन रहे परेशानी का कारण फोटो : 3(मंडलकारा के समीप की जर्जर सड़क) जमुई . सदर अस्पताल और मंडलकारा के समीप स्थित जर्जर सड़क पैदल या अपने दोपहिया व चारपहिया वाहन से आने-जाने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता चला जा रहा है. लोगों की माने तो आज से 11 वर्ष पूर्व लाखों की लागत से इस सड़क का निर्माण हुआ था और निर्माण के बाद से लेकर आज तक इस सड़क की मरम्मत तक नहीं हुई है. जिसके कारण इस ओर से होकर गुजरने वाले लोगों को प्रत्येक दिन हिचकोले खाने के लिए विवश होना पड़ता है. सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि सड़क को देख कर यह पता लगा पाना मुश्किल हैं कि सड़क है या भी नहीं. हल्की सी बारिश होने पर भी सड़क में बने गड्ढे में पानी जमा हो जाता है और फिर यह पता लगाना मुश्किल हो जाता हैं कि सड़क है या तालाब. विदित हो कि इसी मार्ग से होकर प्रत्येक दिन हजारों वाहनों और लोगों का आना-जाना लगा रहता है,लेकिन इसके बावजूद भी इस सड़क की ओर जिला प्रशासन ने ध्यान देना भी मुनासिब नहीं समझा. जिसके कारण सड़क दिन प्रतिदिन बदहाल होती चली जा रही है. आसपास के लोगों की माने तो सड़क की स्थिति में शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो हमलोग आंदोलन करने को या सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सड़क में बने गड्ढे यात्रियों के लिए बन रहे परेशानी का कारण
सड़क में बने गड्ढे यात्रियों के लिए बन रहे परेशानी का कारण फोटो : 3(मंडलकारा के समीप की जर्जर सड़क) जमुई . सदर अस्पताल और मंडलकारा के समीप स्थित जर्जर सड़क पैदल या अपने दोपहिया व चारपहिया वाहन से आने-जाने वाले लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता चला जा रहा है. लोगों की माने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement