23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव के नये रोस्टर को ले उलझन में हैं पंचायत प्रतिनिधि

लखीसराय/सूर्यगढ़ा : पंचायत चुनाव के आरक्षण में बदलाव को लेकर इन दिनों जन प्रतिनिधियों से लेकर आम मतदाताओं में उहापोह की स्थिति है. अब तक सरकार के द्वारा पंचायत चुनाव के लिये सीटों के आरक्षण के स्वरूप की घोषणा नहीं की गयी है. मुखिया जी से लेकर अन्य जन प्रतिनिधि आरक्षण को लेकर असमंजस की […]

लखीसराय/सूर्यगढ़ा : पंचायत चुनाव के आरक्षण में बदलाव को लेकर इन दिनों जन प्रतिनिधियों से लेकर आम मतदाताओं में उहापोह की स्थिति है. अब तक सरकार के द्वारा पंचायत चुनाव के लिये सीटों के आरक्षण के स्वरूप की घोषणा नहीं की गयी है. मुखिया जी से लेकर अन्य जन प्रतिनिधि आरक्षण को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं.

आरक्षण का स्वरूप क्या होगा, इसको लेकर गांव की चौपाल से लेकर चौक-चौराहे की चाय दुकानों पर चर्चाओं का बाजार गरम होने लगा है. जनप्रतिनिधि या मजबूत विपक्षी खेमा पंचायत चुनाव की तैयारी में तो जुट गये हैं, लेकिन आरक्षण को लेकर उनकी घबराहट चेहरे पर स्पष्ट दिखने लगा है. बुद्धिजीवी वर्ग भी इसको लेकर चार्चाओं में दिलचस्पी लेते नजर आ रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा जनवरी के पहले पखवारे में आरक्षण की घोषणा किये जाने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें