17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज भवन के लिए मिल गयी राशि

पॉलिटेक्निक के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज भवन के लिए मिल गयी राशि सभी के सहयोग से ही होगा विकास : विधायक फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते विधायक विजय कुमार विजय प्रतिनिधि : मुंगेर ————विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि मुंगेर के खड़गपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन निर्माण की कवायद शुरू […]

पॉलिटेक्निक के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज भवन के लिए मिल गयी राशि सभी के सहयोग से ही होगा विकास : विधायक फोटो संख्या : 1फोटो कैप्सन : पत्रकारों से बात करते विधायक विजय कुमार विजय प्रतिनिधि : मुंगेर ————विधायक विजय कुमार विजय ने कहा कि मुंगेर के खड़गपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन निर्माण की कवायद शुरू हो गयी है. जबकि इंजीनियरिंग कॉलेज भवन निर्माण के लिए राशि जिला को भेज दी गयी है. ये बातें उन्होंने बुधवार को मुंगेर परिसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए प्रशासनिक स्तर पर रेलवे गुमटी नंबर पांच के समीप भूमि अधिग्रहण को लेकर कार्रवाई की जा रही है. शीघ्र ही भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. उन्होंने कहा कि अब यहां मेडिकल कॉलेज एवं विश्वविद्यालय की स्थापना शेष बच जाता है. इसके लिए मुख्यमंत्री से मिल कर पहल की जायेगी. विश्वास है कि इसमें हमे सफलता जरूर मिलेगी. उन्होंने कहा कि सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में भवनों का अभाव है. जल्द ही वहां दो मंजिला भवन का निर्माण किया जायेगा. साथ ही यहां भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा भी खोलने के लिए प्रबंधन से बात की गयी है. उन्होंने कहा कि घोरघट ब्रिज एवं बरियारपुर रेलवे ओवर ब्रिज का अवरोध भी समाप्त हो गया है. शीघ्र ही निर्माण कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मनियारचक के लोग विस्थापित होकर रेलवे किनारे बसे हुए हैं. उस परिवारों की सूची बना लिया गया है. शीघ्र ही उन परिवारों को पुनर्वास कराया जायेगा. स्टेडियम का निर्माण कराने की दिशा में कार्य चल रहा है. जबकि सदर अस्पताल में दो मंजिला भवन निर्माण का प्रस्ताव भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि विकास तभी होगा जब सबका सहयोग मिलेगा. जरूरत पड़ने पर अपनी सलाह देना जनता नहीं भूले. ताकि विकास सही मायने में हो. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सौरभ निधि, जमालपुर नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष भरत यादव, साहब मल्लिक, हसीर्बुर रहमान सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें