राज्य सरकार किसानों को ठगने का काम कर रही है : अनिल फोटो : 2(प्रदेश लोजपा महासचिव अनिल सिंह ) प्रतिनिधि, जमुई राज्य सरकार धान खरीद के लिए प्रखंड स्तर पर धान खरीद केंद्र नहीं खोल कर किसानों को ठगने का काम कर रही है. पैक्स व राज्य खाद्य निगम के द्वारा धान के खरीद की शुरूआत अभी तक नहीं की गयी है.जिसके कारण किसान काफी परेशान है.उक्त बातों की जानकारी लोजपा के प्रदेश महासचिव अनिल सिंह ने दिया. उन्होंने बताया कि धान क्रय प्रारंभ नहीं होने के कारण किसान बिचौलियों के हाथों औने-पौने के दाम में अपने खून और पसीने की मेहनत से उपजायी गयी धान की फसल को बेचने को लाचार और मजबूर हैं.जबकि राज्य सरकार किसानों के हिमायती होने का झूठा ढ़ोल पीट रही है. धान की ससमय खरीद नहीं होने के कारण किसान अपने खेतों में ना तो कोई दूसरी फसल ही लगा पा रहे है और ना ही महाजन का कर्ज ससमय चुका पा रहे है. लोजपा नेता श्री सिंह ने बताया कि किसानों को डीजल अनुदान की राशि भी नहीं मिल पायी है और किसानों को राज्य सरकार ने धान की खरीद के लिए समुचित मूल्य का निर्धारण नहीं किया है.जबकि खाद और बीज की कीमत में वृद्धि हुआ है. सरकार किसानों को खाद व बीज भी नहीं उपलब्ध करवा सकी है. जिससे किसान त्राहिमाम करने को विवश है. प्रदेश सरकार की किसानों विरोधी रवैया को देखते हुए लोजपा आंदोलन चलायेगी.
Advertisement
राज्य सरकार किसानों को ठगने का काम कर रही है : अनिल
राज्य सरकार किसानों को ठगने का काम कर रही है : अनिल फोटो : 2(प्रदेश लोजपा महासचिव अनिल सिंह ) प्रतिनिधि, जमुई राज्य सरकार धान खरीद के लिए प्रखंड स्तर पर धान खरीद केंद्र नहीं खोल कर किसानों को ठगने का काम कर रही है. पैक्स व राज्य खाद्य निगम के द्वारा धान के खरीद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement