जिला प्रशासन के सौजन्य से पुलिस,एसएसबी व सीआरपीएफ द्वारा आयोजित होगा कार्यक्रमचरकापत्थर में आज होगा सामाजिक चेतना कार्यक्रम का आगाज सोनो- प्रखंड के नक्सल प्रभावित चरकापत्थर में आज से दो दिनों तक क्षेत्रवासियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई प्रकार के जनोपयोगी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है़ जिला पुलिस,एसएसबी व सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रूप से सात-आठ जनवरी को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय सामाजिक चेतना सह कौशल विकास कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की समस्या को प्रशासन द्वारा न सिर्फ सुना जायेगा.बल्कि उसे दूर करने की दिशा में कार्य भी किया जायेगा़ इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए लगभग हर विभाग के काउंटर लगाये जा रहे है़ उपरोक्त जानकारी देते हुए चरकापत्थर स्थित सशस्त्र सीमा बल छठी वाहिनी के सहायक कमांडेंट गौतम कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में शिक्षा,स्वास्थ्य,पशु स्वास्थ्य, वन-विभाग,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,जीविका, महिला हेल्प लाइन, मनरेगा, कृषि,बैंक सहित विभिन्न विभागों के 25 काउंटर लगाये जा रहे है़ उन्होंने बताया कि दो दिन के कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के युवा पीढ़ी के लिए विशेष ध्यान रखते हुए उनके लिए रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण के तहत ड्राइविंग, बिल्डिंग,मशरूम उत्पादन, मोमबत्ती बनाने सहित कई कार्यों का प्रशिक्षण के लिए निबंधन किया जायेगा़ उन्होंने बताया कि इस दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुति की जायेगी. साथ ही जरूरतमंदो के बीच साड़ी व कंबल का भी वितरण किया जायेगा़ स्वास्थ्य शिविर में लोगों के स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था होगी. इसके अलावे पशुओं के स्वास्थ्य जांच हेतु भी शिविर लगायी जा रही है़ कार्यक्रम में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के अलावे एसएसबी व सीआरपीएफ के कई वरीय अधिकारी सहित जिला के कई पदाधिकारियों के भाग लेने की संभावना है़ साथ ही बताया कि उक्त कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र के लोगो को यह संदेश देने का प्रयास होगा कि ग्रामीणों की समस्या दूर करने व विकास हेतु सरकार आपके द्वार तक आई है़
Advertisement
जिला प्रशासन के सौजन्य से पुलिस,एसएसबी व सीआरपीएफ द्वारा आयोजित होगा कार्यक्रम
जिला प्रशासन के सौजन्य से पुलिस,एसएसबी व सीआरपीएफ द्वारा आयोजित होगा कार्यक्रमचरकापत्थर में आज होगा सामाजिक चेतना कार्यक्रम का आगाज सोनो- प्रखंड के नक्सल प्रभावित चरकापत्थर में आज से दो दिनों तक क्षेत्रवासियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई प्रकार के जनोपयोगी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है़ जिला पुलिस,एसएसबी व सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement