23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र छात्राओं ने कई विधाओ में दिखाया जौहर

छात्र छात्राओं ने कई विधाओ में दिखाया जौहर संकुल स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग का हुआ आयोजनफोटो 12 (तरंग प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी व उपस्थित शिक्षकगण)प्रतिनिधि, सोनोसंकुल समन्वयक केंद्र आदर्श मध्य विद्यालय सोनो के खेल मैदान में मंगलवार को संकुल स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग का आयोजन किया गया़ इस […]

छात्र छात्राओं ने कई विधाओ में दिखाया जौहर संकुल स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग का हुआ आयोजनफोटो 12 (तरंग प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी व उपस्थित शिक्षकगण)प्रतिनिधि, सोनोसंकुल समन्वयक केंद्र आदर्श मध्य विद्यालय सोनो के खेल मैदान में मंगलवार को संकुल स्तरीय बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट तरंग का आयोजन किया गया़ इस तरंग प्रतियोगिता में संकुल क्षेत्र के सभी छह विद्यालय के छात्र-छात्रा ने खेल के अलावे गायन व चित्रकारी सहित कई विधाओ में खूब जौहर दिखाया़ बच्चों के सवांर्गीण विकास के उद्देश्य से आयोजित इस प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में आदर्श मध्य विद्यालय के सोनू कुमार व इसी स्पर्धा के बालिका वर्ग में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानधाता की रिंकी कुमारी का चयन प्रखंड स्तरीय तरंग के लिए किया गया़400 मीटर की दौड़ में बालक वर्ग से उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनो के गौरव कुमार सिंह व बालिका वर्ग में इसी विद्यालय की रानी कुमारी विजय रही़ 100 मीटर रिले दौड़ में आदर्श मध्य विद्यालय सोनो की टीम को विजय घोषित किया गया़ लंबी कूद में बालक वर्ग से सौरभ कुमार व बालिका वर्ग से उत्क्रमित मध्य विद्यालय की सिप्पी कुमारी का चयन किया गया़ सुगम संगीत में बालक वर्ग से उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब सोनो के मा. आशिफ व बालिका वर्ग में कन्या मध्य विद्यालय की डोली कुमारी को चयनित किया गया़ कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक जवाहर लाल सिंह व संकुल समन्वयक राकेश की देख रेख में किया गया़ उक्त मौके पर प्रखंड समन्वयक संजय पांडेय, शिक्षक रंजीत सिंह, वशिष्ठ नारायण झा, विपिन कुमार सिंह, अजीत कुमार मेहता, संतोष कुमार, नूतन माला दुबे, अर्चना कुमारी, सुनीता वर्णवाल, नूतन कुमारी सहित कई शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें