19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी की घटना में बाल बाल बचे पांच घरवाले

अगलगी की घटना में बाल बाल बचे पांच घरवाले चौकी असनालेबार गांव में रविवार की रात्रि आग की चपेट में आये थे पांच घरअंचलाधिकारी ने पीडि़त परिवार को आनाज देने का दिया निर्देशसोनो .थाना क्षेत्र के बेलंबा पंचायत अंतर्गत चौकी असनालेबार गांव में रविवार की देर रात्रि अनुसूचित जाति के पांच घर तब आग की […]

अगलगी की घटना में बाल बाल बचे पांच घरवाले चौकी असनालेबार गांव में रविवार की रात्रि आग की चपेट में आये थे पांच घरअंचलाधिकारी ने पीडि़त परिवार को आनाज देने का दिया निर्देशसोनो .थाना क्षेत्र के बेलंबा पंचायत अंतर्गत चौकी असनालेबार गांव में रविवार की देर रात्रि अनुसूचित जाति के पांच घर तब आग की चपेट में आ गए थे. जब परिवार सदस्य सोये हुए थे़ अगलगी की इस घटना में सभी लोग बाल बाल बच गए़ इस घटना में लखन खैरा, तुलसी खैरा, बुद्घन खैरा,शनिश्चर खैरा के खपरैल व फूस के घर में आग लगने से नगदी सहित आनाज,कपड़े,बिछावन आदि जल गए़ मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले इन मजदूरों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है़ पीडि़त परिवार ने अंचलाधिकारी के समक्ष सहायता की गुहार लगाया है़ पुष्टि करते हुए अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह ने बताया कि पीडि़त परिवार को एक-एक क्विंटल आनाज उपलब्ध कराने का निर्देश पंचायत के डीलर को दे दिया गया है़ सीओ ने कहा कि पीडि़तो को घटना के संदर्भ में थाना में आवेदन देने का भी सुझाव दिया गया है़ घटना के संदर्भ में ग्रामीण ने बताया कि देर रात्रि में जब कई घर मे आग की लपटें उठते देखा गया तब हो हल्ला के बाद ग्रामीण जुटे और घंटो बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया़ आग लगने के कारण के संदर्भ में अनुमान लगाया जा रहा है कि दिया जलाकर सोने के बाद किसी तरह दिया गिर गया होगा और फूस ने तत्क्षण आग पकड़ लिया होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें