28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर संगीतकारों की रही है साधना स्थली

मुंगेर संगीतकारों की रही है साधना स्थली प्रतिनिधि , मुंगेर सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर के प्रांगण में संगीत परिषद मुंगेर के तत्वावधान में संगीतज्ञ मिलन कार्यक्रम आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता पंडित गिरींद्रचंद्र पाठक ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन उमानाथ शरण सिंह प्रेमी, निर्मल जालान, परशुराम शर्मा एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार पाठक ने […]

मुंगेर संगीतकारों की रही है साधना स्थली प्रतिनिधि , मुंगेर सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर के प्रांगण में संगीत परिषद मुंगेर के तत्वावधान में संगीतज्ञ मिलन कार्यक्रम आयोजित की गयी. उसकी अध्यक्षता पंडित गिरींद्रचंद्र पाठक ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन उमानाथ शरण सिंह प्रेमी, निर्मल जालान, परशुराम शर्मा एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार पाठक ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. पंडित गिरींद्रचंद्र पाठक ने कहा कि यह वर्ष संगीतकारों के लिए बेहतर साबित होगा. क्योंकि संगीत में 16 अंक का विशेष महत्व है. उन्होंने संगीत के तीन चरण देखना, परखना व सीखने की जरूरत है. उच्च कलाकार के गायन व वादन की प्रस्तुति को देखकर हम अपनी कसौटी पर कसते हैं, अपने आप को तौलते हैं कि हम कहां हैं. संगीत परिषद का यह भी उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ी को निखरने का मौका मिले. मुंगेर सब दिन संगीतकारों की साधना स्थली रही है. प्रतिभावान बच्चों को परिषद गोद लेकर उसके शिक्षा की व्यवस्था करेंगी. उन्होंने कहा कि आगामी कार्यक्रम के तहत संगीत विषय पर एक भव्य कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा. साथ ही संगीत का भी एक कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. संजीव पाठक ने कहा कि संगीत परिषद ने जो निर्णय लिया है कि मेधावी संतीकारों को शिक्षित करने का वह सराहनीय है. कार्यक्रम में कई संगीतज्ञों ने बेहतरीन गीत-संगीत प्रस्तुत किया. मौके पर राजेश शर्मा, पंडित सुरेंद्र चंद्र पाठक, गोपाल सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें